- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Speak On The Truth Of The Deaths Collecting Data Is Not A Better Cure Government’s Priority; Here, The Farmer Who Took The First Dose Of The Vaccine Died, The Family Arrived In The Morning And Found The Dead Body After Noon.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर मशीनों के साथ फोटो लेते समय सोशल डिस्टेंस भूले नेता
- क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना से निपटने कलेक्टर-मंत्री करते रहे दावे
कोरोना संक्रमण को लेकर सोमवार को दूसरी बार खंडवा पहुंचे जिले के कोविड प्रभारी मंत्री विजय शाह ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की। नगर निगम पहुंचे मंत्री शाह से पत्रकारों ने फिर पूछा कि कोविड अस्पताल में अब तक कितनी मौतें हो चुकी है। मंत्री ने कहा, यहां हम आंकड़े इकट्ठें करने नहीं आएं है। सरकार की प्राथमिकता बेहतर इलाज व व्यवस्थाओं में सुधार करना हैं। जबकि इसके उलट कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवा चुके किसान की मौत हो गई। गांव कोलगांव से अस्पताल पहुंचा परिवार सुबह से दोपहर तक डेथबॉडी का इंतजार करता रहा। अस्पताल प्रबंधन 8 घंटे तक शव नहीं ढूंढ़ पाया। दोपहर बाद परिजन को शव मिला।
इधर, मंत्री और अफसर व्यवस्थाओं के साथ बेहतर इलाज और पर्याप्त ऑक्सीजन होने का दावा करते रहें। दावों और घोषणाओं में मंत्री शाह ने कहा कि मूंदी, पंधाना, खालवा व हरसूद के अस्पतालों में भी कोविड वार्ड की सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएंगे। ताकि जिला अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम हो सके और मरीजों को तहसील से जिला स्तर पर आने जाने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सकें। तहसील स्तरीय कोविड वार्ड में भी ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन तथा रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध कराएं जाएंगे। वे स्वयं इन चारों तहसीलों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखेंगे। बैठक में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह, अपर कलेक्टर एसएल सिंघाड़े, एसडीएम ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
– मंत्री बोले : सनसनीखेज खबरों से लोगों में सिस्टम से विश्वास उठ रहा
शाह ने बैठक में कहा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रकाशित होने वाली सनसनीखेज खबरों से आम नागरिक डरा हुआ है। जिला प्रशासन से सही तथ्यों की जानकारी लेकर ही खबर प्रकाशित करें, ताकि नागरिकों तक सही सही जानकारी पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए, क्योंकि अफवाहों से नागरिक डर रहे है और नागरिकों का सिस्टम से विश्वास उठ रहा है।
– कलेक्टर के दावें : आवश्यकता अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन हैं उपलब्ध
कलेक्टर द्विवेदी ने बताया जिले में कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। वर्तमान में कोविड वार्ड के लिए लगभग 40 कोंसेंट्रेटर मशीन उपलब्ध है। समाजसेवियों व दानदाताओं द्वारा और भी मशीन दिए जाने की बात कही गई है। रेडक्रास से 15 ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर मशीनें क्रय की गई है। ये सभी मशीनें कोविड वार्ड में मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करायेंगी। अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करने तथा स्वस्थ्य हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज करने के लिए डॉक्टर्स की समिति बना दी गई है। इन्हीं की अनुशंसा पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा हैं तथा इन्हीं की अनुशंसा पर मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।
– किसान: रात को भर्ती कराया, सुबह मौत की सूचना
गांव कोलगांव निवासी मृतक किसान शंकरसिंह पिता जोरावरसिंह (68) के के बेटे राधेश्याम राजपूत ने बताया सप्ताह भर पहले पिता को कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाई थी। वह स्वस्थ थे तथा खेती-किसानी करते थे। अचानक तबीयत बिगड़ी और सांस नहीं ले पा रहे थे। रविवार की रात उन्हें खंडवा लाकर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई। सूचना के 10 मिनट बाद अस्पताल पहुंचे। यहां स्टॉफ को बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है, हमें डेथबॉडी चाहिए। रिश्तेदारों के साथ दोपहर तक अस्पताल में परेशान होता रहा, कई परिचितों को फोन किया। कहीं से सहायता नहीं मिली। आखिर में दोपहर 2 बजे अस्पताल से डेथबॉडी मिली, नगर के राजा हरिशचंद्र मुक्तिधाम जाकर अंतिम संस्कार कराया।