- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Dr. Sharma Said Bamashah Animal bird Feeding Scheme Started, Inspiration To Love The Animals Getting
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पशु- पक्षियों के लिए दाना पानी की कराई व्यवस्था, दान दाताओं का सम्मान
शहर में भामाशाह पशु- पक्षी आहार योजना का शुभारंभ होने से कई लोगों को जीव प्रेम की प्रेरणा मिली है। मूक पशुओं के लिए कई लोग नियमित रूप से राशि, दाना, भूसा, चारा आदि की व्यवस्था कराने लगे हैं। इससे जहां एक ओर बाजार में आवारा पशुओं का घूमना फिरना कम हुआ है वहीं दूसरी ओर भूख- प्यास से व्याकुल पशुओं को चारा- पानी उपलब्ध होने लगा है। यह बात समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने स्थानीय पुराने रेलवे स्टेशन परिसर में जीव दया उपकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं व्यवसायी दीपक सक्सेना ने कहा कि मानव का जीवन पुण्य फल के रूप में मिलता है। इसे खुद के लिए तो हर कोई जीता है लेकिन दूसरों के लिए भी हमें कुछ न कुछ करना चाहिए। खासकर अपनी भूख और प्यास काे न बता पाने वाले पशु पक्षियों को चारा, दाना, पानी की व्यवस्था में सहभागी बनना हम सबका कर्तव्य बनता है। मानव का प्रथम कर्तव्य जीव दया है, यह कार्य मनुष्य को प्रतिदिन करना चाहिए।
दानवीरों का किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में दानवीर के रूप में प्रमुख रूप से दीपक सक्सेना को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उम्मेद सिंह राजपुरोहित, विजय प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ राजू , विनय जैन, महेंद्र जैन भगवासी आदि को भी सम्मानित किया गया। राजपुरोहित ने कहा कि जीवों के लिए दान करने से सुख शांति और समृद्धि मिलती है। भामाशाह संगठन से जुड़कर मुझे बड़ी प्रसन्नता है। सम्मान किया है इसके लिए अपने को योग्य नहीं मानता पर इस लायक समझा है, इसके लिए समिति के प्रति आभारी हैं।
सकोरे और घोंसले किए वितरित
कार्यक्रम में भामाशाह समिति द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे तथा हाथ से निर्मित घोंसले का वितरण किया गया। इन्हें लोग अपने घरों पर लगाकर दाना, पानी इत्यादि की व्यवस्था प्रतिदिन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक दिनेश जैन ने किया। इस मौके पर घनश्याम श्रीवास, सरदार सिंह भदोरिया, अशोक सोनी, मुरारी पोरवाल, दिनेश यादव, विशाल जैन, भोला सिंह कुशवाह, सुभाष गुप्ता, शैलेंद्र सांकरी, प्रधुम्न जैन, राजीव समाधिया, बड़े भदौरिया, राजेश जैन, राजीव शर्मा उपस्थित थे ।
दान दाताओं ने चार ट्रॉली भूसा दिया
ज्ञानचंद जैन, रविंद्र कुमार अंशुल जैन, विजय प्रताप सिंह भदौरिया उर्फ राजू, विमल दैपुरिया द्वारा एक- एक ट्रॉली भूसा दान में दिया गया। श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के अध्यक्ष संजीव जैन ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील अग्रवाल ने कहा पशु पक्षियों के लिए मदद करने वाले लोग अभिनंदन के पात्र हैं। इस मौके पर आनंद जैन, अमित रॉय, राजीव जैन चेतन, मुकेश जैन, अजीत जैन, आदित्य जैन ,सुमति जैन बाबा, नवनीत जैन आशीष जैन शास्त्री आदि भी उपस्थित रहे।