दहशत: 4 दिन में 4 हजार संक्रमित: ग्वालियर में सोमवार को 1061 नए संक्रमित मिले, 11 की मौत

दहशत: 4 दिन में 4 हजार संक्रमित: ग्वालियर में सोमवार को 1061 नए संक्रमित मिले, 11 की मौत



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • इसी तरह बढ़ते रहे संक्रमित तो जल्द होगी कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की घोषणा

कोरोना संक्रमण अब बेकाबू हो गया है। ग्वालियर में सोमवार को 1061 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही 11 संक्रमित की मौत हुई है। लगातार चौथा दिन है जब संक्रमित का आंकड़ा एक हजार से ऊपर गया है। बीते चार दिन में चार हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। यदि इस तरह से संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता गया जो जल्द ही जिले में हालात बेकाबू हो जाएंगे। लगातार बढ़ते संक्रमित के आंकड़ों से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की खपत बढ़ गई है। लगातार बढ़ते संक्रमण से जिला प्रशासन के अफसर लगातार बैठकें कर रहे हैं।

प्रदेश के बड़े महानगरों भोपाल,इंदौर, ग्वालियर व जबलपुर में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। लगातार यहां संक्रमित मिलने के आंकड़े में वृद्धि हुई है। ग्वालियर की बात करें तो यहां हर दिन एक हजार से अधिक संक्रमित मिल रहे है। सोमवार को भी 1061 नए संक्रमित निकले हैं। लगातार चौथा दिन है जब एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। रविवार को मिले 1157 संक्रमित मरीज मिले थे जो अभी तक एक दिन में जिले के सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तरह ही ग्वालियर में भी स्थिति बेहद खराब है। हर दिन के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर में चार दिन पहले तक कुल संक्रमित का आंकड़ा 24 हजार पर था, लेकिन सोमवार का यह 28 हजार पार कर गया है। कोरोना संक्रमण की यह स्पीड बताती है कि इस समय माहौल कितना खतरनाक हो गया है। हर दिन के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी तरह संक्रमण बढ़ता गया तो जल्द ही जिले में कोविड बेड कम पड़ जाएंगे। अस्पतालों में पैर रखने तक की जगह नहीं बचेगी।

दहशत फैलाते यह आंकड़े

सोमवार को 3210 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1061 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल आंकड़ा 28733 हो गया है। मंगलवार के लिए 4173 सैंपल भेजे गए हैं। सोमवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 6975 हो गए हैं। साथ ही 80 से ज्यादा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। अभी तक कुल सैंपलिंग 3 लाख 93 हजार 996 हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 372 पर पहुंच गया है। सोमवार को राहत की बात यह रही है कि 477 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अभी तक कुल 19811 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इनकी हुई मौत

सोमवार को 11 लोगों की मौत हुई है। जिनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइडलाइनके आधार पर किया गया है। सोमवार को जिन संक्रमित की मौत हुई है वह इस प्रकार हैं। निशा पत्नी राजेश कुमार निवासी ग्वालियर, गनपत पुत्र लाड़ले, कमलकिशोर, कमलेश राय निवासी सिंधी कॉलोनी झांसी, 47 वर्षीय राजीव पुत्र रामप्रकाश निवासी कोंच जालौन यूपी, किशोर सिंह निवासी ग्वालियर, 42 वर्षीय अनीता पत्नी शिवनारायण निवासी ग्वालियर, सीपी खरे पुत्र एनडी खरे, 63 वर्षीय नरेन्द्र अग्रवाल पुत्र राज बहादुर अग्रवाल निवासी थाटीपुर, 74 वर्षीय अवतार सिंह पत्नी संधु सिंह, बबीता श्रीवास्तव निवासी ग्वालियर है।

खबरें और भी हैं…



Source link