प्लास्टिक दुकान से उठी आग की लपटे: रामेश्वर पुलिया के यहां दुकान में लगी आग, 7 दमकल सहित निगम के टैंकरों से पाया काबू

प्लास्टिक दुकान से उठी आग की लपटे: रामेश्वर पुलिया के यहां दुकान में लगी आग, 7 दमकल सहित निगम के टैंकरों से पाया काबू


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्लास्टिक आयटम व आयल पेंट होने से आग ओर भड़क उठी।

सोमवार की सुबह शहर स्थित एक प्लास्टिक की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया हैं। घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी हैं। प्लास्टिक आयटम व आयल पेंट होने से आग ओर भड़क उठी। हालांकि आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दी गई। घटना आनंद नगर, रामेश्वर पुलिया के पास की हैं। यहां कोई मुस्लिम परिवार प्लास्टिक का व्यवसाय करता हैं। जिन्होंने कुछ माह पहले प्लॉट किराये पर लिया था।

पुलिस जानकारी अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। करीब एक से डेढ़ घंटे तक 7 दमकल व नगर निगम 3 पानी के टैंकर आग पर काबू पाने में लगे रहें। व्यवसायी के अनुसार दुकान में करीब 25 लाख रूपए का सामान रखा हुआ था। लॉकडाउन के दौरान बेचने का समय नहीं मिल पाया। इस कारण स्टॉक बढ़ गया।

खबरें और भी हैं…



Source link