फसलों की खरीदी: 90% गेहूं का परिवहन, आज से भुगतान प्रक्रिया होगी तेज; अभी तक किसानों को 110 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका

फसलों की खरीदी: 90% गेहूं का परिवहन, आज से भुगतान प्रक्रिया होगी तेज; अभी तक किसानों को 110 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गेहूं खरीदी, परिवहन व उपार्जन के मामले में होशंगाबाद जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत परिवहन कर दिया है। 1 अप्रैल से अभी तक 17 हजार 915 किसानों से 1 लाख 63 हजार से अधिक मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। इसमें से 1 लाख 46 हजार से अधिक मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया गया है। अभी तक किसानों को 110 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है।। कलेक्टर धनंजय सिंह की मॉनिटरिंग करने के कारण 90% परिवहन हो गया है। अब प्रशासन ने खरीदी के साथ ही परिवहन का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link