लॉकडाउन में लापरवाही: रतलाम में बढ़ाए गए लॉकडाउन को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन, बाजार क्षेत्र में सामान्य दिनों की तरह नजर आ रही लोगों की भीड़

लॉकडाउन में लापरवाही: रतलाम में बढ़ाए गए लॉकडाउन को नहीं मिल रहा जनता का समर्थन, बाजार क्षेत्र में सामान्य दिनों की तरह नजर आ रही लोगों की भीड़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • No Public Support For The Extended Lockdown In Ratlam, Crowds Of People Seen In The Market Area Like Normal Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेवजह सड़को पर घूम रहे लोग

  • प्रशासन की सख्ती के बावजूद बाजार क्षेत्र में दुकान खोल रहे व्यापारी
  • बढ़ते संक्रमण को नजरअंदाज कर बड़ी संख्या में सड़कों पर बेवजह निकल रहे लोग

शहर में एक और जहां कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या घटने का नाम नही ले रही है वही आमजन की लापरवाही भी थमने का नाम नही ले रही है । रतलाम जिले में पिछले दस दिनों में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या ने सैकड़ा लगाया है। वहीं रविवार को 4 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद जिले में अब तक मौत का आंकड़ा 140 पहुंच चुका है । बावजूद इसके लोग खरीदारी और सैर सपाटे के लिए संक्रमण का खतरा मोल लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि बाजार क्षेत्र में प्रशासन की लगातार कार्यवाही के बावजूद दुकानदार अपनी दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे हैं । वही खरीदारी करने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग बाजार में पहुंच रहे हैं । रतलाम के धान मंडी , नोलाईपूरा और घास बाजार क्षेत्र में आज दोपहर का नजारा सामान्य दिनों की तरह नजर आ रहा था। जहां लोग लापरवाही करते नजर आ रहे थे।

गौरतलब है कि हर दिन के साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के फीवर क्लीनिक के बाहर जांच करवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है । बीते शनिवार और रविवार को आई रिपोर्ट में 206 और 171 कोरोना संक्रिमत मरीज पाए गए थे । वही जिले में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा भी 140 पहुंच चुका है ।बावजूद इसके लोग घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। महिला डाउन का सख्ती से पालन करवाने के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी सोमवार के दिन कहीं नजर नहीं आए।

बहरहाल शहर में कोरोना की वजह से बिगड़ते हालातों को संभालने के लिए जनता को खुद आगे आना होगा और कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को पूर्व की तरह समर्थन देकर सफल बनाने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं…



Source link