वर्दी के शौक ने पहुंचाया हवालात: पिता ने एसपी के सामने लगाई सब इंसपेक्टर बेटी को वेतन देने की गुहार; जांच की तो पता चला इस नाम की कोई महिला सब इंसपेक्टर नहीं

वर्दी के शौक ने पहुंचाया हवालात: पिता ने एसपी के सामने लगाई सब इंसपेक्टर बेटी को वेतन देने की गुहार; जांच की तो पता चला इस नाम की कोई महिला सब इंसपेक्टर नहीं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Father Pleads Before SP To Pay Salary To Sub Inspector Daughter; Upon Investigation, It Was Found That No Female Sub inspector Of This Name

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर से पुलिस ने खाकी वर्दी, बेल्ट, नेमप्लेट और टोपी जब्त की।

एक पिता ने कटनी एसपी से गुहार लगाई कि मेरी बेटी सब इंसपेक्टर है और उसे एक साल से वेतन नहीं दिया गया है। उसे जल्द वेतन दिया जाए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पिता ने जो नाम बताया है उस नाम की तो कोई महिला सब इंसपेक्टर है ही नहीं। पुलिस ने छानबीन की तो महिला के फर्जी सब इंसपेक्टर बनकर घूमने की बात सामने आई। कटनी जिले के माधवनगर थाने की झिंझरी चौकी पुलिस ने महिला को फर्जी सब इंस्पेक्टर बनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से खाकी वर्दी, मप्रपु का मोनो, टोपी, नेम प्लेट, नीली व्हीसल डोरी, ब्राउन बेल्ट, जूता, बैरेट कैप को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि जबलपुर जिले के घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर निवासी गेंदालाल गौटिया ने कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी संजना गौंटिया (27) एसआई के पद पर कटनी पुलिस विभाग में पदस्थ है। लेकिन उसको वेतन नहीं दिया जा रहा है। शिकायत पत्र में वेतन दिलाए जाने और वेतन अब तक नहीं मिलने पर जिसके द्वारा लापरवाही की गई है उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत की जांच में पुलिस को पता चला कि संजना गौंटिया नाम की कोई भी महिला कटनी जिले में एसआई के पद पर पदस्थ नहीं है। पुलिस टीम ने 18 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास से खाकी वर्दी और दो स्टार लगाए हुए एक महिला जिसकी नेम प्लेट में संजना गौंटिया लिखा हुआ था उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में संजना गौंटिया ने बताया कि वह पुलिस विभाग में नहीं है। उसने अपने पिता और मोहल्ले वालों से झूठ बोला था।

2017 में भर्ती होने की दी जानकारी, सागर में 15 महीने ट्रेनिंग भी की

आरोपी महिला संजना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने 2017 में एसआई की परीक्षा दी थी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था। बावजूद इसके संजना द्वारा अपने घर वालों और मोहल्ले वालों से कहा कि उसका सिलेक्शन हो गया है। वर्ष 2018 में वह ट्रेनिंग करने के लिए सागर गई और वहां हॉस्टल में किराए का कमरा लेकर करीब 15 महीने रही। जबकि यहां पर कोई ट्रेनिंग नहीं हुई। लेकिन वह अपने पिता से लगातार झूठ बोलती रही है। पिछले वर्ष अप्रैल महीने में उसने अपने पिता से कहा कि उसकी पोस्टिंग कटनी में हो गई। उसके द्वारा अपने पिता से रुपए भी यह कहकर मांगे गए कि उसे जब सैलरी मिलेगी तो वह वापस कर देगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जबलपुर स्थित अपने घर से कटनी में ड्यूटी करने के लिए वर्दी पहनकर निकलती थी और रोज अपडाउन करती थी।

पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर महिला ने ऐसा क्याे किया। प्रारंभिक तौर पर यही माना जा रहा है कि उसे वर्दी पहनने का शौक था और परीक्षा देने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने खुद ही वर्दी पहनी और घूमने लगी। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link