- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Chaitanya Kashyap Foundation To Set Up Oxygen Generation Unit At Ratlam Medical College At A Cost Of Rs 1.02 Crore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर ने विधायक को सौंपा अनुमति पत्र
- रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने प्रशासन को अपने फाउंडेशन के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का दिया था प्रस्ताव
- संभाग आयुक्त संदीप यादव ने मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की दी अनुमति
रतलाम जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी आने की संभावना को देखते हुए शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने फाउण्डेशन की तरफ से मेडिकल कॉलेज में 1.02 करोड़ रुपए की लागत से ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्लांट लगाने की पहल की है । चैतन्य काश्यप फाउंडेशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज में 57 मीटर क्यूब की क्षमता का प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन और संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजा था जिसकी अनुमति संभाग आयुक्त ने जारी कर दी है । जिसके बाद आगामी तीन से चार हफ्तों में इस ऑक्सीजन कंसट्रेटर प्लांट की स्थापना मेडिकल कॉलेज में की जा सकेगी ।
चैतन्य काश्यप फाउंडेशन के अध्यक्ष और विधायक चैतन्य काश्यप ने बताया है कि रतलाम मेडिकल कालेज में वर्तमान में टेंकर द्वारा लिक्वीड ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। जिससे ऑक्सीजन की कमी आने का संकट हमेशा बना रहता है। देश के कई बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए। उसी तर्ज पर रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भी वर्तमान की परिस्थिति के अनुसार पीएसए टेक्नोलॉजी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की अनुमति कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त से मांगी थी। जिस पर संभाग आयुक्त की स्वीकृति मिलने के बाद आगामी तीन हफ्तों में ट्राइडेंट कंपनी द्वारा 1.02 करोड़ की लागत से यह प्लांट मेडिकल कॉलेज में स्थापित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप चैरिटी के कामों में अपने निजी फाउंडेशन से हमेशा सहयोग करते रहे हैं। मौजूदा संकट में ऑक्सीजन की कमी आने की संभावना को देखते हुए शहर विधायक ने अपने फाउंडेशन से मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने की पहल करके कोरोना की जंग में बड़ा योगदान दिया है।