Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुंडम थाने में सास-बहू ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर।
कुंडम क्षेत्र के लहसर गांव में आंगन से निकलने की बात पर सास-बहू में मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि घर की चौखट से निकल कर मामला पुलिस तक पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार लहसर गांव निवासी संगीता चौधरी ने कुंडम थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि वह रविवार शाम को नल से पानी लेने आंगन से जा रही थी। उसकी सास आंगन से निकलने को लेकर विवाद करने लगी।
निकलने का एक ही रास्ता हाेने का हवाला देकर उसने आंगन से ही निकलने की बात कही, तो सास कलाबाई भड़क गई। उसके ससुर छिदामी लाल भी आ गए। दोनों ने मिलकर उसे मुक्कों से मारपीट की और गर्दन, हाथ-पैर में चोट पहुंचा दी। उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की धमकी दिए।
बहू और उसके मां-पिता के खिलाफ सास ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं कला बाई चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा प्रमोद व बहू संगीता बच्चों के साथ अलग रहते हैं। प्रमोद लोडिंग ऑटो चलाता है। रविवार को वह ऑटो लेकर आया तो सामने ठोकर लग गई। उसने बेटे को समझाया ताे बहू विवाद करने लगी।
मना करने पर बहू संगीता और पड़ोस में रहने वाली उसकी मां ममता बाई व समधी लक्ष्मण चौधरी ने मिलकर मारपीट करते हुए उसके कमर, पीठ में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने दोनों पक्षाें के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।