हीथ स्ट्रीक के बाद पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे भी 8 साल के लिए बैन, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए

हीथ स्ट्रीक के बाद पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे भी 8 साल के लिए बैन, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए


40 साल के दिलहारा लोकुहेतिगे ने श्रीलंका के लिए 9 वनडे और 2 टी20 खेले हैं. (bcci twitter)

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे (Dilhara Lokuhettige) पर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हर तरह के क्रिकेट खेलने पर 8 साल के लिए बैन लगा दिया है.

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे (Dilhara Lokuhettige) पर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हर तरह के क्रिकेट खेलने पर 8 साल के लिए बैन लगा दिया है. आईसीसी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल (ICC Anti Corruption Tribunal) ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया है. लोकुहेतिगे को अस्थायी तौर पर 3 अप्रैल 2019 को सस्पेंड किया गया था. उन पर लगा 8 साल का बैन इसी अवधि से माना जाएगा.

लोकुहेतिगे पर आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन का आरोप था. इसके तहत वो मैच फिक्स करने, मैच के नतीजे को प्रभावित करने के काम में शामिल पाए गए. उन्होंने इस काम में दूसरे खिलाड़ियों को भी शामिल करने की कोशिश की थी. आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के तहत उन्होंने मैच फिक्सिंग या किसी बुकी द्वारा संपर्क करने की जानकारी भी साझा नहीं की थी. उन पर लगे 8 साल के बैन की ये भी एक बड़ी वजह है.

आईसीसी ने लोकुहितगे के अपराध को गंभीर माना
लोकुहेतिगे पर यूएई के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड(ECB)के एंटी करप्शन कोड के तीन भी तीन आरोप तय किए गए थे. ईसीबी की ओर से आईसीसी ने इस मामले में भी उन पर कार्रवाई की. आईसीसी के जनरल मैनेजर(इंटीग्रिटी यूनिट) एलेक्स मार्शल ने कहा कि श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले दिलहारा ने एंटी करप्शन को लेकर आईसीसी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. उन्हें पता होना था कि उनकी ये हरकतें कोड का उल्लंघन है. वो जांच में भी पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे थे. ये भ्रष्टाचार में शामिल होने की कोशिश कर रहे दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी एक सबक होगा.40 साल के लोकुहेतिगे ने श्रीलंका के लिए 9 वनडे और 2 टी20 खेले हैं. उन्होंने वनडे में 6 और टी20 में दो विकेट लिए. वो 146 फर्स्ट क्लास मैच में 5464 रन बनाने के साथ 354 विकेट ले चुके हैं.

IPL 2021 के सबसे बड़े ‘रन’वीर बने शिखर धवन, विराट-रवि शास्त्री को किया गलत साबित!

हीथ स्ट्र्रीक पर लग चुका 8 साल का बैन
पांच दिन पहले ही जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक (Heath Streak Ban) पर आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया था. स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म कबूला था. इसके बाद उन पर आईसीसी ने ये कार्रवाई की. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने माना था कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया.









Source link