874 नए संक्रमित आए सामने: जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5820 हुआ, सिंधु भवन में 80 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, प्रारंभिक और लगभग ठीक हो चुके मरीज रखे जाएंगे

874 नए संक्रमित आए सामने: जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5820 हुआ, सिंधु भवन में 80 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू, प्रारंभिक और लगभग ठीक हो चुके मरीज रखे जाएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Corona’s Active Case Has Increased To 5820 In The District, 80 bed Kovid Care Center Will Be Started, Initial And Nearly Cured Patients Will Be Kept In Indus Bhawan.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में सोमवार को सिंधु भवन में 80 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ।

जबलपुर में सोमवार को फिर 874 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 483 लोग डिस्चार्ज हुए। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 5820 पहुंच चुका है। जिले में 14 नए कंटनेमेंट जोन बनाए गए हैं। अब जिले में कुल 34 कंटेनमेंट जोन जिले में बनाए गए हैं। कोरोना संक्रमितों को बेड के लिए हो रही परेशानी के बीच 80 बेड का सिंधु भवन में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया। इसमें हल्के लक्षण वाले और कोरोना से लगभग ठीक हो चुके लोगों को रखा जाएगा। इसका फायदा ये होगा कि विक्टोरिया और मेडिकल में दूसरे मरीजों के लिए जगह खाली हो पाएगी।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 3122 सेम्पल की रिपोर्ट में 874 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 282 पहुंच चुकी है। वहीं 483 स्वस्थ्य हुए लोगों सहित अब तक 22 हजार 945 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। प्रशासन के आंकड़ों में 6 मौतें हुई हैं। कुल जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 338 हो चुकी है। जिले में कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 81.12 प्रतिशत हो गया है।

जिले में 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए

  • सरस्वती कॉलोनी चेरीताल
  • मकान नंबर 2455 धोबीघाट भीटा
  • फ्लैट नंबर सी 210 दत्त टाउन शिप तिलहरी
  • 199 जेडीए प्लाट रतन नगर
  • मकान नंबर 17 राघव होम्स मदनमहल
  • फ्लैट नंबर 22 फेस-टू चैतन्य सिटी तिलहरी
  • मकान नंबर 1365 गढ़ा रोड यादव कॉलाेनी
  • मकान नंबर 503 शक्तिनगर
  • 14 एकता विजय नगर
  • 412 शिव नगर
  • मकान नंबर 511 संगम कॉलोनी उखरी रोड
  • ब्लाक ए 302 मुस्कान हाईट नेपियर टाउन
  • 1596/2 राजकुमारी भवन सिविल लाइन
  • मकान नंबर 337/2 स्टेट बैंक कॉलोनी

सिंधु भवन में कोविड केयर सेंटर शुरू
विधायक केंट अशोक रोहाणी और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को ओमती घंटाघर स्थित सिंधु भवन में 80 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया। यहां मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है। प्रारंभिक लक्षण वाले और कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को यहां रखा जाएगा। इस मौके पर एडीएम राजेश बाथम, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।

पनागर के लीटी में शुरू हुए नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।

पनागर के लीटी में शुरू हुए नए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।

लीटी ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट का निरीक्षण
कलेक्टर ने पनागर स्थित लीटर ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट से 2700 सिलेंडर की उत्पादन क्षमता होगी। इसमें दो हजार सिलेंडर जहां लिक्विट ऑक्सीजन से रिफलिंग होगी। वहीं 700 सिलेंडर एयर सेपरेशन यूनिट में भरी जाएगी। इसका उत्पादन 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। कलेक्टर ने संचालक से जरूरी संसाधनों को लेकर जानकारी ली।
अब आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में रखेंगी नजर, मिलेगा किट
कोविड संक्रमितों को चिन्हित करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। खांसी, सर्दी, जुखाम, बुखार, शरीर में दर्द, थकान के लक्षण वाले लोगों को चिन्हित करना होगा। वहीं शासन से मिले पल्स ऑक्सीमीटर से ऐसे लोगों की मॉनीटरिंग करनी होगी। आशा कार्यकर्ताओं को 30 मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अब रिपोर्ट का इंतजार नहीं लक्षण के आधार पर शुरू होगा इलाज
जिले स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के दिशा-निर्देश पर किट का प्रयोग आशा कार्यकर्ता संक्रमित का इलाज करने में करेंगी। किसी की तबीयत खराब होने या ऑक्सीजन स्तर कम होने पर कंट्रोल रूम को सूचना देंगी। अब रिपोर्ट के इंतजार की बजाए लक्षण आने पर इलाज शुरू किया जाएगा। घर में जगह होने पर प्रारंभिक लक्षण वालाें को होम आइसोलेट किया जाएगा। वहीं जगह नहीं होने पर क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। भोजन, पानी व सफाई की जवाबदारी पंचायत की होगी।
प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन
बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को 14 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा। विकासखंड के चिकित्साधिकारी वहां डाइट चार्ट देंगे। किसी की तबीयत खराब होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित कर विकासखंड स्तर पर बने कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link