CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

CSK vs RR: चेन्नई और राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11


CSK vs RR: चेन्नई ने वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 मैच जीते हैं.

CSK vs RR Playing 11: आईपीएल में चेन्नई और राजस्थान के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं. चेन्नई को 14 मैच में जीत मिली है, जबकि 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबाल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हाेता है. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया. वहीं चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हालांकि शुरुआत सावधानी से करनी होगी. चेन्नई में भी कोई बदलाव नहीं किया गया.

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर चेन्नई और राजस्थान दोनों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं. दोनों को एक-एक मैच में जीत भी मिली है. चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 7 विकेट से हार मिली थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी. वहीं राजस्थान को पहले मैच में पंजाब किंग्स से 4 रन से शिकस्त मिली थी. दूसरे मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. दूसरी पारी में ओस पड़ती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करती हैं. अंतिम मैच में दिल्ली ने 196 रन के लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था.

चेन्नई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आगे है. दोनों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं और इनमें से चेन्नई को 14 में जीत मिली है. 9 मैच राजस्थान ने जीते हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11: रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करेन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 : मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.









Source link