दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम है जिसकी सीजन में शुरुआत हार से हुई और पहले मुकाबले में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद रॉयल्स ने अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के इसी मैदान पर 3 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ चेन्नई काफी आगे है. दोनों के बीच अभी तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें से 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं जबकि 9 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. हालांकि यूएई में खेले गए पिछले सीजन में दोनों मैचों में चेन्नई को राजस्थान ने हराया था.
संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान
चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करेन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर