CSK vs RR Live Score : राजस्थान रॉयल्स से अब धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना, वानखेड़े में भिड़ंत

CSK vs RR Live Score : राजस्थान रॉयल्स से अब धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना, वानखेड़े में भिड़ंत


मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 12वें मुकाबले में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) आमने-सामने है. मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. टॉस शाम 7 बजे होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही चेन्नई टीम को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन सुरेश रैना का अर्धशतक खास रहा. रैना ने 36 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली थी लेकिन शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों के सामने दिल्ली ने 189 रन का लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया. इसके बाद चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. उस मुकाबले में चेन्नई की गेंदबाजी कमाल की रही जिसने पंजाब को 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन ही बनाने दिए.

दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम है जिसकी सीजन में शुरुआत हार से हुई और पहले मुकाबले में उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. इसके बाद रॉयल्स ने अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के इसी मैदान पर 3 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो राजस्थान के खिलाफ चेन्नई काफी आगे है. दोनों के बीच अभी तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें से 14 मैच चेन्नई ने जीते हैं जबकि 9 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है. हालांकि यूएई में खेले गए पिछले सीजन में दोनों मैचों में चेन्नई को राजस्थान ने हराया था.

संभावित प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, सैम करेन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर





Source link