केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 51 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. फिर भी उनकी टीम हार गई. (PIC:PTI)
आईपीएल 2021( IPL 2021) में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन उनकी पारी टीम की जीत में कम काम आ रही है. 2018 के बाद से उन्होंने लीग में जिन मैचों में 50+ रन बनाए हैं. उसमें से टीम 10 मुकाबले हारी है.
केएल राहुल (KL Rahul) भले ही इस आईपीएल में रन बनाने के मामले में शिखर धवन(186) और ग्लेन मैक्सवेल (176) के बाद तीसरे स्थान पर हों. लेकिन उनकी टीम पंजाब दो मैच हारकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. वो इस आईपीएल के तीन मैच में से दो में अर्धशतक लगा चुके हैं. इसमें टीम को एक मुकाबले में जीत, तो एक में हार मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के लिए कहीं न कहीं राहुल भी जिम्मेदार हैं. आंकड़े इस बात का सबूत हैं. पंजाब के कप्तान ने दिल्ली के खिलाफ 51 गेंद में 61 रन बनाए. उन्होंने 120 गेंदों में से अकेले 51 खेलीं. यानी 42 फीसदी गेंदों का सामना उन्होंने ही किया. लेकिन उनका रन रेट 7.17 रहा, जो मैच के रन रेट 10.25 से कम रहा. इसकी वजह से मैच में बड़ा फर्क पैदा हुआ और पंजाब अच्छी शुरुआत के बाद भी मैच में 200 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाई. जबकि पहले विकेट के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 12.4 ओवर में 122 रन जोड़ लिए थे.
आईपीएल में राहुल के अर्धशतक के बाद भी टीम हारती है 2018 के बाद के आंकड़ों पर भी नजर डालें तो ये पता चल रहा है कि केएल राहुल के अर्धशतक के बावजूद उनकी टीम मैच हारती है. 2018 के बाद से आईपीएल में हार में सबसे अधिक 50+ स्कोर उनके नाम हैं. उन्होंने मैच में जब भी पचास या उससे ज्यादा रन बनाए.टीम 10 मौकों पर हारी. उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे हैं. उनके 50+ स्कोर में टीम 7 मैच हारी है. केन विलियमसन भी उनकी बराबरी पर खड़े हैं. इसके अलावा डेविड वॉर्नर(David Warner), एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी 2018 के बाद जिस मैच में 50+ रन बनाए हैं. उसमें से टीम को 6 मुकाबलों में हार मिली है.
केएल राहुल का आईपीएल में जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं
आईपीएल में केएल राहुल की पारी टीम की जीत में कम ही काम आती है. आंकड़े इसका सबूत हैं. राहुल ने आईपीएल के जिस 16 मैच में चालीस से ज्यादा गेंदें खेली हैं. उसमें टीम को 7 में जीत, जबकि 9 में हार मिली है. उनका विनिंग पर्सेंटेज 43.75 फीसदी रहा. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय टी20 में इतनी ही गेंदें खेलने वाले 9 मैच में टीम 8 बार जीती है, जबकि सिर्फ एक मुकाबले में उसे हार मिली है. यानी उनके रहते 88 फीसदी मैच भारत जीता है. ऐसे में अगर आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स को अब वापसी करनी है तो राहुल को रन बनाने की रफ्तार औऱ तेज करनी होगी.