IPL 2021: एमएस धोनी का बतौर कप्तान CSK के लिए 200वां मैच, 5 टी20 टाइटल दिला चुके हैं

IPL 2021: एमएस धोनी का बतौर कप्तान CSK के लिए 200वां मैच, 5 टी20 टाइटल दिला चुके हैं


IPL 2021: धोनी आईपीएल में 23 अर्धशतक लगा चुके हैं. (IPL Twitter)

एमएस धोनी (MS) ने आईपीएल (IPL 2021) के एक मैच (CSK vs RR) में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बतौर कप्तान उनका यह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से टी20 में 200वां मैच है. वे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS) ने एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है. वे सोमवार को आईपीएल (IPL 2021) के एक मैच (CSK vs RR) में उतरे. यह बतौर कप्तान धोनी का चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए 200वां मैच है. अब तक कोई खिलाड़ी टी20 में ऐसा नहीं कर सका है. धोनी ने 19 अप्रैल 2008 को पहली बार आईपीएल के एक मैच में टीम के लिए कप्तानी की थी. आज भी 19 अप्रैल है. यानी 13 साल पहले उनका चेन्नई के लिए कप्तानी का सफर शुरू हुआ था.

एमएस धोनी का यह चेन्नई के लिए आईपीएल में बतौर कप्तान 177वां मैच है. वे 106 मैच जीत चुके हैं जबकि 69 मैच में हार मिली है. 1 मैच नो रिजल्ट रहा. उन्होंने तीन बार टीम को टी20 लीग का खिताब भी दिलाया है. हालांकि पिछला सीजन टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था. टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. टीम 7वें नंबर पर रही थी. मौजूदा सीजन में यह टीम का तीसरा मैच है. इसके पहले दो मैच में से टीम ने एक मैच में जीत हासिल की है, जबकि एक में हार मिली है.

दो बार चैंपियंस लीग का खिताब दिलाया

एमएस धोनी ने कप्तानी में चेन्नई को दो बार टी20 चैंपियंस लीग का भी खिताब दिलाया है. टीम 2010 और 2014 में ट्रॉफी जीतने में सफल हुई. हालांकि 2014 के बाद से टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी ने सीएसके के लिए 23 मैच में कप्तानी की है. 14 में जीत दिलाई है और 8 में हार मिली है. एक मैच टाई रहा. धोनी आईपीएल में 4632 रन बना चुके हैं. 23 अर्धशतक लगाया है.यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन के चारों मैच में दिल्ली को हराया था, कल फिर होगी भिड़ंत

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी दिलाया

एमएस धोनी का इंटरनेशनल टी20 में भी बतौर कप्तान रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. इतना नहीं वे 2011 में बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रहे. वे भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी के बाद विराट कोहली को कप्तानी मिली है. कोहली अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप होने हैं. कोहली के पास यहां खिताब जीतने का मौका होगा.







Source link