बेन स्टोक्स चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं, वह राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. (PC-AFP)
दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोशल मीडिया पर किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनके निशाने पर मैच में कमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ही थे. स्टोक्स ने दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में कमेंट्री का एक हिस्सा लिखा और फिर सिर पीटने वाली इमोजी पोस्ट कर दी. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता.
स्टोक्स ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनके निशाने पर मैच में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ही थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 11वें ओवर में सुनील गावस्कर ने कमेंट्री में बाउंसर को लेकर एक बात कही. दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेल रहे पेसर कागिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) को मयंक अग्रवाल ने इसी ओवर में दो छक्के लगाए.
इसे भी पढ़ें, IPL 2021 के सबसे बड़े ‘रन’वीर बने शिखर धवन, विराट-रवि शास्त्री को किया गलत साबित!
रबाड़ा ने इसके बाद पंजाब किंग्स टीम के कप्तान केएल राहुल को एक छोटी गेंद फेंकी लेकिन राहुल ने उसे हुक करते हुए खेला. इसी दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, ‘क्या खराब बाउंसर है. अगर आपको बाउंसर फेंकनी है तो वह ऑफ स्टंप के ऊपर होनी चाहिए.’ इसी बीच स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर पूरा वाकया लिखते हुए ट्वीट कर दिया. उन्होंने लिखा कि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि बाउंसर की लाइन ऑफ स्टंप के ऊपर थी. इतना ही नहीं, उन्होंने इस पर सिर पीटने वाली इमोजी भी कैप्शन में पोस्ट कर दी. कुछ क्रिकेट फैंस ने इस पर अपने विचार भी साझा किए.
Commentator: “Such a poor bouncer,if you want to bowl a bouncer it must be over Off Stump”
REPLAY: bouncer line directly over Off StumpMe: ♂️♂️♂️— Ben Stokes (@benstokes38) April 18, 2021
Sunil Gavaskar right now:- pic.twitter.com/d0wKIgqyIM
— Abdullah Neaz Lite (@cric_neaz) April 18, 2021
I think commentator was sleeping when ball was bowled
— Faizan Amjad (@FaizanSheikh711) April 18, 2021
वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. कप्तान लोकेश राहुल (61) और मयंक अग्रवाल (69) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए लेकिन दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने 92 रन की पारी खेली जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही और 4 अंकों के साथ वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. हालांकि मुंबई इंडियंस के भी 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह दिल्ली से पीछे है.