IPL 2021 is getting interesting as RCB win 3 match in row |Podcast: एबी-मैक्सवेल बरसा रहे रन, ‘चाहर बंधु’ सबसे बड़े शिकारी, फिक्सिंग का जिन भी जागा

IPL 2021 is getting interesting as RCB win 3 match in row |Podcast: एबी-मैक्सवेल बरसा रहे रन, ‘चाहर बंधु’ सबसे बड़े शिकारी, फिक्सिंग का जिन भी जागा


न्यूजहिंदी18 पॉडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका स्वागत है. शुरुआत करते हैं आईपीएल 2021 के तहत शनिवार को खेले गए 9वें मुकाबले के साथ. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, तो वहीं हैदराबाद को पहली बार पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम मैच की दो गेंदें शेष रहते 137 रन बनाकर आउट हो गई. बेयरस्टो ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. मुंबई की तरफ से राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पांड्या ने एक एक विकेट लिया. इससे पहले मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने क्विंटन डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. रोहित ने अपनी 32 रन की पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए. डिकॉक ने 40 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद मुंबई के बल्लेबाज़ खुल कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सके, बाद में पोलार्ड ने भुवनेश्वर की गेंदों पर पारी के अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. पोलार्ड ने तीन छक्के और एक चौके की सहायता से नाबाद 35 रन बनाए. पोलार्ड ने 17वें ओवर में मुजीब की पहली गेंद पर इस आईपीएल का सबसे लंबा छक्का लगाया. पोलार्ड ने 105 मीटर लंबा छक्का छक्का जड़ा.

आईपीएल 2021 के 9वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी 32 रन पारी के  दौरान एक खास रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा आईपीएल में अब सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. रोहित ने एम एस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी के नाम अब तक आईपीएल में 216 छक्के दर्ज है. अब रोहित ने आईपीएल में 217 छक्के लगा चुके हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित से अधिक छक्के सिर्फ क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 351 छक्के लगाए हैं, जबकि एबी डिविलियर्स के नाम 237 छक्के अब तक दर्ज है. रोहित ने इस रिकॉ़र्ड के अलावा टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे कर लिए हैं

दीपक चाहर की सटीक स्विंग गेंदबाज़ी की बदौलत शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2021 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया.  दीपक ने अपने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट झटके. खास बात ये रही कि 4 ओवर के स्पैल में दीपक ने 18 गेंद में कोई रन ही नहीं दिया. दीपक चाहर ने मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 106 रन ही बना सकी. शाहरुख खान ने सबसे अधिक 47 रन बनाए. जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य चेन्नई ने फाफ डुप्लेसी 36 रन और मोईन अली की 46 रन की बेहतरीन पारियों की बदौलत सोलहवें ओवर की चौथी गेंद पर ही सिर्फ चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए. चेन्नई की इस आईपीएल में ये पहली जीत है.

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को बुधवार को सभी तरह के क्रिकेट से आठ साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है. उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता उल्लंघन के पांच आरोपों को स्वीकार किया है.

आईसीसी के पहले अल्पकालीन कोविड-19 विकल्प के तौर पर  को अक्षर पटेल की जगह मुंबई के बाएं हाथ के युवा स्पिनर शम्स मुलानी को टीम में शामिल किया. अक्षर अब तक इस कोविड संक्रमण से नहीं उबरे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर के विकल्प के तौर पर कर्नाटक के आफ स्पिनर अनिरुद्ध जोशी को टीम में शामिल किया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 इस बार भारत में खेला जाएगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत सरकार वीजा देने को को तैयार हो गई है, यानि पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए भारत आएंगे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग के जरिए शीर्ष परिषद को इसकी जानकारी दी. बोर्ड के मुताबिक, उन्हें सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर हरी झडी मिल गई है. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान एक दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेल रहा है. आखिरी बार पाकिस्तान की टीम भारत साल 2013 में आई थी.

और अब एक नज़र कुछ अन्य खेल समाचारों पर. टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम वर्ग में एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप का अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. शुक्रवार को खिताबी मुकाबले में विनेष ने चीनी ताइपे की मेंग सुआन सीह को हराया. इस टूर्नामेंट में यह विनेश का पहला गोल्ड मेडल है. वहीं अन्य मुकाबले में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली पहलवान अंशु ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अंशु ने पिछले दिनों इसी स्थल पर ओलंपिक कोटा भी हासिल किया था.

टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि एक बार स्थगित हो चुके ओलंपिक खेल तीन महीने से कुछ अधिक समय बाद शुरू होंगे. हाशिमोतो ने कहा कि जापान में कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद इन्हें रद्द नहीं किया जाएगा.





Source link