LOAD MORE
भोपाल. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो चुका है. अप्रैल के 17 दिनों में ही 1 लाख केस मिल चुके हैं. रविवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री संदेश के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कोरोना का संकट विकट है. इसके इलाज में निजी अस्पतालों की भी अहम भूमिका है. यदि इस समय कोई प्राइवेट हॉस्पिटल चालू करना चाहता है, तो उसे सरकारी भवन व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा है कि 30 अप्रैल तक कोई भी अनावश्यक रूप से घर से न निकले. गांव, मोहल्लों, कॉलोनियों, बिल्डिंग्स आदि में लोग जनता कर्फ्यू लगाएं. भोपाल, इंदौर समेत जिन शहरों में एक्टिव केस की तादाद बढ़ती जा रही है, वहां एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यदि कोरोना की रफ्तार को काबू नहीं किया गया, तो सरकार आगे भी पाबंदियां बढ़ा सकती है. कल सोमवार से बढ़ाई गई लॉकडाउन की अवधि में पाबंदियां सख्त की जा रही हैं.