UP में रोकी MP की ‘ऑक्सीजन’: शिवराज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की, तब कलेक्टरों ने छोड़े टैंकर, सोशल मीडिया पर लिखा- ऑक्सीजन रोकना अपराध, ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो

UP में रोकी MP की ‘ऑक्सीजन’: शिवराज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की, तब कलेक्टरों ने छोड़े टैंकर, सोशल मीडिया पर लिखा- ऑक्सीजन रोकना अपराध, ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Talked To UP CM Yogi Adityanath, Then The Collectors Left The Tanker And Wrote On Social Media Stopping Oxygen Is A Crime, Against Such Officers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राउरकेला से सोमवार को ऑक्सीजन

  • मंत्रियों की सलाह- गृह मंत्रालय से बात कर टैंकरों में सीआरपीएफ तैनात की जाए।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या मे बेहताशा वृद्धि होने के कारण ऑक्सीजन काे लेकर मारामारी चल रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी के कारण गंभीर मरीजों के दम तोड़ने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन के टैंकर अन्य प्रदेशों में रोके जा रहे हैं। सोमवार को गाजियाबाद के मोदी नगर और झांसी में अफसरों ने मध्य प्रदेश आ रहे ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। इसके बाद टेंकर छोड़ेग गए। इसी तरह गुजरात में भी टेंकर को रोका गया। ये टैंकर मध्य प्रदेश तब रवाना हो पाए जब शिवराज ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से बात की। इन घटनाओं को मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी सांझा किया। इस पर कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया कि जिस तरह से देश में काेरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इस तरह की दिक्कतें हर रोज सामने आएंगी। लिहाजा गृह मंत्री से बात कर स्थाई समाधान होना चाहिए। एक मंत्री ने यह सुझाव दिया कि ऑक्सीजन के टैंकरों में मप्र पुलिस के जवानों के बजाय गृह मंत्रालस से सीआरपीएफ के जवानों को तैनात करने बात होना चाहिए।

हालांकि मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्रियों से अपील की है। उन्होंने लिखा- संक्रमण की विषम परिस्थितियां बनी हुई हैं, संकटकाल है। ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर रोक रहे हैं। यह अपराध है।

खबरें और भी हैं…





Source link