कोरोना मंडी: न कोरोना का खौफ, न प्रशासन को गाइडलाइन का पालन कराने की चिंता; राजगढ़ के ब्यावरा की सब्जी मंडी में उमड़ी ग्राहकों की भीड़

कोरोना मंडी: न कोरोना का खौफ, न प्रशासन को गाइडलाइन का पालन कराने की चिंता; राजगढ़ के ब्यावरा की सब्जी मंडी में उमड़ी ग्राहकों की भीड़



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Rajgarh
  • Neither The Fear Of Corona, Nor The Concern For The Administration To Follow The Guidelines; Crowd Of Customers Gathered In Bijra’s Vegetable Market In Rajgarh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

राजगढ़5 घंटे पहले

ब्यावरा सब्जी मंडी में लगी ग्राहकों की भीड़

न जानलेवा बीमारी कोरोना का खौफ और न ही प्रशासन में लोगों से गाइडलाइन का पालन कराने की चिंता। यही वजह है कि राजगढ़ के ब्यावरा में सब्जी मंडी में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न गंभीरता से मास्क लगाने की मशक्कत। कोरोना कर्फ्यू के दौरान ब्यावरा सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।

यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि राजगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में कोरोना से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी। 4531 लोग पॉजिटिव हुए है। राजगढ़ जिले में 19 अप्रैल तक के लॉकडाउन के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। ऐसे में सब्जी मंडी में लापरवाही वाली भीड़ कही खतरनाक साबित हो सकती है।

इस मामले में ब्यावरा एसडीएम निधि सिंह ने कहा कि जहां भी ज्यादा भीड़ हो रही है, वहां कार्रवाई की जाएगी। मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों द‌वारा भी नियमों का पालन नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। आज ही दो दुकानदारों के चालान बनाए गए है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट: मनीष सोनी, राजगढ़

खबरें और भी हैं…



Source link