कोरोना में भगवान के दर्शन प्रतिबंधित,: जिला प्रशासन ने करह धाम सहित जिले के सभी मंदिरों को दर्शन के लिए किया प्रतिबंधित, आदेश का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही

कोरोना में भगवान के दर्शन प्रतिबंधित,: जिला प्रशासन ने करह धाम सहित जिले के सभी मंदिरों को दर्शन के लिए किया प्रतिबंधित, आदेश का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • District Administration Banned All Temples In The District Including Kara Dham For Darshan, Strict Action On Violation Of Order

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना जिला का प्रमुख करहधाम म

  • अब, घर पर ही रहकर प्राथर्ना करना होगी भगवान से

मुरैना। संकट में व्यक्ति को भगवान याद आते हैं, लेकिन अब भगवान के भी दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक आदेश निकालकर जिले के मुख्य मंदिर करह धाम सहित सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए पूर्णत: बंद कर दिया है। प्रशासन ने यह आदेश कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किया है।
जिले के यह मंदिर रहेंगे बंद
1-श्री घिरौना हनुमान मंदिर, मुरैना
2-श्री करह धाम आश्रम, मुरैना
3-नरार माता, पहाड़गढ़, जौरा
4-कटीवरी हनुमान मेला, जौरा
5-सती माता, मानपुर गांव, जौरा
6-हीराभूमियां मेला, कन्हाररेतकी, पहाड़गढ़, जौरा
7-मुटमुटो माता, जौरा
8-हीरो माता मंदिर, अम्बाह
9-धीवरवल का पुरा(कुकथरी), अम्बाह
10-श्यामपुर वाली माता मंदिर, पोरसा
11-धर्मगढ़ माता मंदिर, पोरसा
12-राधाकृष्ण मंदिर, शहरी क्षेत्र, पोरसा
13-नागाजी मंदिर शहरी क्षेत्र, पोरसा
14-आसमानी माता मंदिर(औरेठी) ग्रामीण क्षेत्र पोरसा।
15-पूठा वाली माता मंदिर कौंथरकलॉ ग्रामीण क्षेत्र, पोरसा
16- बहरारा माता मंदिर, कैलारस
17-राममंदिर सबलदगढ़़
18-दाऊजी मंदिर सबलगढ़़
19-आलोपी शंकर-कैलारस
20-कलंगी मंदिर, सबलगढ़़
इन धारओं में होगी दंड की कार्यवाही
जिला प्रशासन ने साफतौर पर आदेश में कहा है कि जो व्यक्ति शासन के इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से धारा 60 एवं भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 188 के तहत पृथक-पृृथक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link