- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Young Men Who Came To Investigate, Attacked The Doctor After A Debate, Junior Doctors Stopped Work In Protest, Later Returned With A 24 hour Ultimatum
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
JAH की कोल्ड OPD के बाहर डॉक्टर से म
- JAH में कोल्ड OPD की घटना, कंपू थाना में की मामले की शिकायत
संक्रमण फैलने के साथ ही JAH में कोल्ड OPD में डॉक्टरों पर भी जांच का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसी दौरान कोविड टेस्ट कराने आए लोगों की डॉक्टरों से बहस आम बात है। सोमवार को रात को JAH में कोल्ड OPD में एक युवक ने जांच जल्दी न करने की बात पर जूनियर डॉक्टर से बहस की। विरोध पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी है। घटना से जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है और रात को ही उन्होंने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मारपीट की शिकायत कंपू थाना में की गई है। दूसरे पक्ष ने भी डॉक्टरों पर अभद्रता व मारपीट का मामला दर्ज कराया है।
सिटी सेन्टर निवासी 45 वर्षीय राजीव श्रीवास्तव अपनी पत्नी के साथ कोरोना की जांच कराने के लिए JAH में कोल्ड OPD में पहुंचे थे। यहां मौजूद माइक्रो बायोलॉजी विभाग के जूनियर डॉक्टर से जांच को लेकर उनका विवाद हो गया और बात मारपीट तक जा पहुंची। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही अन्य जूनियर डॉक्टर भी वहां आ पहुंचे। तत्काल पुलिस को मारपीट की सूचना दी। डॉक्टरों ने भी दूसरे पक्ष से मारपीट की है। पुलिस के पहुंचने से पहले मारपीट करने वाला राजीव अपने साथियों के साथ वहां से भाग गया।
जल्दी जांच करने की जिद्द पर अड़ा था
ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों का कहना था कि राजीव श्रीवास्तव जल्द जांच के लिए कह रहा था, जबकि उससे पहले लोग लाइन में खड़े हुए थे, इसलिए जब लाइन में लगने के लिए कहा तो राजीव व उसके साथ आए अन्य तीन से चार लोगों ने डॉक्टर के साथ अभद्रत शब्दों का उपयोग किया। साथ ही मारपीट पर उतर आए। वहीं राजीव श्रीवास्तव का कहना है कि वह अपनी पत्नी के साथ शाम JAH में कोल्ड OPD पहुंचे थे, जहां चिकित्सक अपने परिजन के पहले नमूने ले रहे थे। जिस कारण उन्हें रात हो गई। फिर भी उनका नंबर नहीं आया। जिसको लेकर डॉक्टर से लाइन में लगे लोगों के नमूने लेने के लिए कहा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी। इस घटना में सबसे बड़ी बात तो यह रही कि चिकित्सक के साथ मारपीट होने की घटना के करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुंचा। जिसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया। रात को उनको मना लिया गया था।