डायरी में 863 इंजेक्शन का ब्योरा: रेमडेसिविर चोरी मामले में पुलिस को स्टोर से मिली डायरी, नामों का खुलासा नहीं

डायरी में 863 इंजेक्शन का ब्योरा: रेमडेसिविर चोरी मामले में पुलिस को स्टोर से मिली डायरी, नामों का खुलासा नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 35 से अधिक लोगों के बयान लिए

हमीदिया के सेंट्रल स्टोर से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाफ की मिलीभगत से ही गायब हुए थे। पुलिस को स्टोर से एक डायरी मिली है जिसमें चोरी गए 863 इंजेक्शन का ब्योरा मिला है। डायरी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की सारी परतें खोल दी हैं। वहीं, पुलिस इस मामले में स्टोर के स्टाफ समेत अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा बढ़ाने की तैयारी में है। गायब इंजेक्शन दिल्ली में एक पेशेंट को लगने के खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच को स्टोर से एक डायरी मिली है। इस डायरी में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड करने वाले डाॅक्टर, स्टाफ एवं अन्य लोगों के नाम की एंट्री है।

इंजेक्शन वापसी की स्टाक रजिस्टर में एंट्री नहीं मिली

जांच में यह भी आया है कि कोविड सेंटर में पेशेंट के लिए स्टोर से रेमडेसिविर इश्यू किए गए। नियमानुसार कोविड सेंटर को स्टोर में यह रिकार्ड अपडेट कराना होता है कि कितने इंजेक्शन लगे। लेकिन कई बार पेशेंट के ठीक होने या उसकी मौत के बाद इंजेक्शन बच जाते हैं। इन इंजेक्शन की स्टोर के स्टाक रजिस्टर में वापसी की एंट्री नहीं होती है।

खबरें और भी हैं…



Source link