- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Preparation For The Only Son’s Marriage Was Going On In The House, He Went To The Fields And Swung On The Gallows
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 24 अप्रैल को तिलकोत्सव और 30 अप्रैल को शादी थी
जिले के मौ कस्बे के ग्राम गुहीसर गांव में युवक ने फांसी लगा ली। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिवार के सदस्य बेटे को दूल्हा बनाने की तैयारी कर रहे थे। 30 अप्रैल को उसकी शादी हाेने वाली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मौ थाना प्रभारी शिवसिंह यादव के मुताबिक गांव में रहने वाले बृजेंद्र सिंह पवैया का बेटा विनय (20) की शादी आगामी 30 अप्रैल को होने वाली थी। बेटे की शादी की खुशी में पूरा परिवार उल्लासित था। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। बेटे के दूल्हा बनने की पोशाक खरीदी जा रही थी। वहीं, बहू को दुल्हन बनाने के लिए जेवर तैयार कराए जा रहे थे। बेटे का तिलकोत्सव आगामी 24 अप्रैल को होना था। नाते-रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी भेजे जा चुके हैं।
सोमवार शाम विनय किसी काम से खेतों पर गया। जब खेत पर लगे नीम के पेड़ से लोगों ने फंदे पर विनय को लटका देखा, तो परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद नाते-रिश्तेदार व गांव वासी एकत्रित हो गए। पुलिस की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतरवाया गया।