- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- One Got Upset By A Stomach Ache And Got Cut Off From The Train, And The Other Got Into A Domestic Dispute.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जिले के गोसलपुर जुझारी के पास डाउन ट्रैक पर मिला एक महिला का शव, उधर तिलवारा क्षेत्र में न्यू शास्त्रीनगर में महिला ने की सुसाइड
जिले में सोमवार को गोसलपुर में पेट दर्द से परेशान होकर एक महिला ने तो घरेलू विवाद में दूसरी महिला ने सुसाइड कर लिया। एक महिला का शव जुझारी के पास डाउन ट्रैक पर मिला। वहीं न्यू शास्त्रीनगर में गार्ड पति ड्यूटी से लौटा तो पत्नी को फंदे से लटका पाया। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार गोसलपुर पुलिस सोमवार को जुझारी गांव के पास डाउन ट्रैक पर महिला के ट्रेन से कटने की सूचना पर पहुंची थी। वहां महिला की पहचान कछपुरा निवासी रेखा यादव (32) के रूप में पति राजेश यादव ने की।
पांच वर्षों से उसे फिट (मिर्गी) की बीमारी थी। इलाज कराने के बाद भी कोई फायदा नहीं था। इसी से वह परेशान थी। सोमवार शाम को वह जुझारी के पास कट गई। छोटे भाई की सूचना पर राजेश यादव मौके पर पहुंचा और शव की पहचान की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
दरवाजा तोड़कर खोला तो फंदे से लटकी थी पत्नी
उधर, तिलवारा क्षेत्र के न्यू शास्त्रीनगर में किराए से रहने वाली रीता (30) ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक रीता पति राकेश के साथ हरविंदर सिंह के मकान में किराए से रह रही थी। उसका पति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। राकेश ड्यूटी पर चला गया था।
उसकी डे ड्यूटी थी। दोपहर में 1.30 बजे तक रीता को मकान मालिक ने देखा था। रात में 7.30 बजे के लगभग देखा तो कमरे के सामने रीता खड़ी दिखी। आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खोला। सूचना पर पति राकेश भी आ गया। दोनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो रेखा पंखे में गमछे से फंदे पर लटकी थी।