- Hindi News
- Local
- Mp
- Madhya Pradesh Narsinghpur Collector Ved Prakash’s Admitted To Private Hospital In Jabalpur
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेदप्रकाश 2009 बैच के आईएएस अफसर �
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश को तबीयत अचानक बिगड़ने पर जबलपुर के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। वेद प्रकाश ने पिछले कुछ दिनों से खुद को होम आइसोलेशन में रखा था। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के कोरोना संक्रमित होने के बाद कलेक्टर ने टेस्ट कराया था और खुद को अलग कर लिया था। अब उनके स्वस्थ्य होने तक एमपी हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर भरत यादव को नरसिंहपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि नरसिंहपुर कलेक्टर को होम आइसोलेशन के दौरान पिछले 2 दिन से तेज बुखार आ रहा था। इसके चलते उनका सीटी स्केन किया गया। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

नरसिंहपुर में कोरोना संकमण रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले के अफसरों के साथ बैठक की थी। राज्य शासन ने अब कलेक्टर वेद प्रकाश की अनुपस्थिति में नरसिंहपुुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार एमपी हाउसिंह बोर्ड के कमिश्नर भरत यादव को दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले भोपाल रेंज के एडीजी ए सांई मनोहर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनके स्वस्थ्य होने तक एसटीएफ में एडीजी विपिन महेश्वरी को भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।