फैक्टरी में खाली हो रहे थे ऑक्सीजन टैंकर: UP से ग्वालियर आ रहे टैंकर, बानमोर की फैक्टरी में कर रहे थे खाली, प्रशान से जिला अस्पताल भिजवाए

फैक्टरी में खाली हो रहे थे ऑक्सीजन टैंकर: UP से ग्वालियर आ रहे टैंकर, बानमोर की फैक्टरी में कर रहे थे खाली, प्रशान से जिला अस्पताल भिजवाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Medical Oxygen Tankers Coming From UP To Gwalior, Were Being Emptied At Banmore’s Factory, The Collector Saved Them From Being Evacuated On Information, Sent To The Hospital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बानमोर मुरैना की 2 फैक्टरी को सील करने की जाएगी कार्रवाई

कोराना संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पूरे देश को है। ऐसे में भी लोग इसके दुरुपयोग से बाज नहीं आ रहे। सोमवार को मेडिकल ऑक्सीजन के दो टैंकर उत्तरप्रदेश से ग्वालियर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में मुरैना के बानमोर की फैक्टरी मैग्नम इंडस्ट्रीज और माहेश्वरी रोलर यूनिट में यह टैंकर इंडस्ट्रियल यूज के लिए खाली कराए जा रहे थे। ग्वालियर के कलेक्टर को जब इसकी भनक लगी, तो टीम ने कार्रवाई की। साथ ही, ऑक्सीजन टैंकर ग्वालियर लाए गए। अब बानमोर की दोनों फैक्टरी पर भी जल्द एक्शन लिया जाएगा।

प्रशासन को सोमवार शाम सूचना मिली, आगरा UP से ग्वालियर के लिए आ रहे मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर को रोक कर बानमोर में इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए खाली कराया जा रहा है। इस सूचना को तत्काल मुरैना प्रशासन को बताया गया कि बानमोर में मैग्नम इंडस्ट्रीज और माहेश्वरी रोलर के यहां टैंकर खाली कराया जा रहा है। मुरैना से अफसरों की टीम पहुंची। टीम वहां पहुंची, तो टैंकर खाली करवाया जा रहा था। करीब आधा टैंकर खाली भी हो चुका था। टीमों ने काम रुकवाया। इसके बाद टैंकर को ग्वालियर के लिए रवाना किया। कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोरोना आपदा के समय ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल यूज पर दोनों फैक्टरी पर कार्रवाई के लिए कहा है।

66 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल भेजे

मुरैना प्रशासन ने सोमवार को बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में जाकर दो फैक्टरी से मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर एकत्रित कर उन्हें जिला अस्पताल भेजा है। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों की की जा रही ऑक्सीजन सप्लाई का उपयोग अस्पताल में कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की जिंदगी बचाने में करने के निर्देश दिए हैं। दोनों फैक्टरी से 66 ऑक्सीजन सिलेंडर को इकट्ठा कर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।

खबरें और भी हैं…



Source link