- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Pushpak Express Arriving 2 Hours Late Due To Engine Failure In Charkheda; GRP Gave A Bottle Of Milk To A Two month old Girl Who Was Starving
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ से मुंबई की ओर जाने वाली 02533 पुष्पक एक्सप्रेस चारखेड़ा में इंजिन फेल होने के कारण खंडवा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से पहुंची। चारखेड़ा में 2 घंटे ट्रेन खड़े रहने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मां के साथ लखनऊ से मुंबई जा रही 2 माह बच्ची भूख से बिलख रही थी। लेकिन उसे दूध नहीं मिल पा रहा था। खंडवा स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो मां और बच्ची को रोता देख जीआरपी पुलिस ने दूध की बोतल उपलब्ध कराई।
जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस 12 बजे पहुंचती हैं। लेकिन हरदा के पास चारखेड़ा में ट्रेन का इंजिन फेल हो गया। इटारसी से पॉवर आने के बाद ट्रेन 2 घंटे देरी से करीब 2 बजे खंडवा पहुंची। इस दौरान ट्रेन में सवार यूपी के लखनऊ निवासी लक्ष्मी प्रकाश गोस्वामी ने सूचना दी कि उसकी 2 माह की बेटी कोच नंबर S5 बर्थ नंबर 19 पर लखनऊ से मुंबई जा रही है। बच्ची भूख से बिलख रही है, जिसे पिलाने के लिए दूध नहीं है। मां को तकलीफ होने के कारण वह दूध नहीं पिला पा रही हैं। काफी देर से परेशान हो रहे है लेकिन दूध नहीं मिल रहा हैं। सूचना हमनें ट्रेन के पहुंचने से पहले दूध को गरम करवाकर रखा और फिर ट्रेन आने पर बच्ची की मां को बोतल दी। यह देख कोच में सवार यात्रियों ने जीआरपी पुलिस की प्रशंसा की। जीआरपी टीम में आरक्षक हरिओम, नंदिनी व रश्मि मौजूद थी।