- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- The Second Consignment Of Remedesvir Injection Reached The Rewa Airport From The State Plane, 32 Boxes Were Found Between The Two Divisions
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पांच दिन पहले मिले थे 18 बॉक्स, मंगलवार को आज मिले 32 बॉक्स
कोरोना मरीजों के लिए जीवन दायिनी कहे जाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन के गहराए संकट के बीच विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए सुखद खबर है। यहां राज्य सरकार का स्टेट प्लेन मंगलार की दोपहर रीवा हवाई पटटी पर उतारा है। इसमें 32 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स उतारे गए है। इसके पहले 15 अप्रैल को 18 बॉक्स मिले थे।
बता दें कि ये 32 बॉक्स रीवा और शहडोल संभागों को मिलाकर दिए गए है। जो संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा द्वारा आवश्यकता अनुसार संबंधित सात जिलों में डिवाइड किए जाएंगे। जिसमे रीवा संभाग का रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली होंगे। वहीं शहडोल संभाग में शहडोल, उमरिया और अनूपुपर जिला को दिया जाएगा।
1536 डोज लगेंगे 256 मरीजों को
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि एक साथ 1536 डोज मिलने से विंध्य क्षेत्र के कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन जीवन दायिनी साबित होगे। हालांकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ये इंजेक्शन महज 256 संक्रमितों के लिए है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमित को 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन लगते है। मतलब एक बॉक्स में 48 इंजेक्शन होते है। ऐसे में 32 बाक्स को मिलाकर कुल 1536 डोज 256 कोरोना संक्रमित मरीजों के काम आएंगे।
7 संभागों में बंटे 312 बॉक्स
बताया गया कि प्रदेश को प्राप्त हुई रेमडेसिविर की इस खेप को 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग में आवश्यकतानुसार वितरित किया जा रहा है। कहा गया कि इंदौर एयरपोर्ट कुल 312 बॉक्स पहुंचे थे। जिसमे 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जायेंगे। रेमडेसिवीर की इस खेप मे इंदौर को 56 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स प्राप्त हुए। जिनमे से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज एवं 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।