शादी समारोह की अनुमति: 100 के ऑनलाइन चालान के साथ मिलेगी शादी की अनुमति, अब केवल 20 लोग हो सकेंगे विवाह में शामिल

शादी समारोह की अनुमति: 100 के ऑनलाइन चालान के साथ मिलेगी शादी की अनुमति, अब केवल 20 लोग हो सकेंगे विवाह में शामिल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

काेराेना कर्फ्यू के कारण शादी समारोह के लिए पूर्व में दी गई अनुमति को निरस्त कर दिया है। सोमवार सुबह से लेकर दोपहर तक एसडीएम दफ्तर में अनुमति लेने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान भीड़ को देखकर एसडीएम के रीडर को अपने कक्ष का दरवाजा पर टेबिल लगाना पड़ गया। जिले में शादी करने वालाें काे अब अनुमति के लिए ऑनलाइन आरसीएमएस पाेर्टल पर 100 रुपए का चालान के साथ आवेदन पत्र, विवाह पत्रिका, बारात जाने वाले वाहन का पंजीयन की छायाप्रति देनी हाेगी। इसके बाद ही अनुमति मिलेगी। साेमवार काे 20 लाेगाें काे विवाह की अनुमति जारी की गई।
कियोस्क बंद, चालान के लिए लोग हो रहे परेशान
दरअसल, पहले वैवाहिक आयोजन के लिए 50 सदस्यों की अनुमति दी गई थी। लेकिन वर-वधु सिर्फ शादी कर सकते हैं लेकिन समारोह नहीं होगा। दोनों पक्षों से शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। कियोस्क बंद होने के कारण ऑनलाइन चालान के लिए अब लोग परेशान हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link