सिर्फ 24,000 रुपये में खरीदें TVS जुपिटर स्कूटर, जिसमें मिलेगी 7 दिन की मनी बैक गारंटी

सिर्फ 24,000 रुपये में खरीदें TVS जुपिटर स्कूटर, जिसमें मिलेगी 7 दिन की मनी बैक गारंटी


टीवीएस जुपिटर स्कूटर पर मिल रही है मनी बैक की गारंटी.

TVS स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 4 स्ट्रोक वाला सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित 109 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो की सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये इंजन 7.47 bhp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं.

नई दिल्ली. भारतीय बाजार में बाइक्स और स्कूटर्स की मांग काफी बढ़ गयी है. हर ग्राहक अपने बजट के अनुसार बाइक या स्कूटर के सस्ते और अच्छे विकल्प खोजता रहता है. अगर आप भी एक कम बजट वाले अच्छे स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपकी तलाश ख़तम होती है. आपको बताने जा रहे हैं TVS जुपिटर स्कूटर के बारे में जो मिल रहा है जो सिर्फ 24,000 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

यहां से खरीदें सस्ती कीमत पर स्कूटर और बाइक – ऑनलाइन वेबसाइट बाइक्स 24 ग्राहकों के लिए TVS जुपिटर स्कूटर की एक अच्छी डील लेकर आयी है. जिसमे कंपनी सिर्फ 24,000 रुपये में सैकंड हैंड TVS स्कूटर बेच रही है. इस स्कूटर को खरीदने से पहले आपको इसके फीचर और इंजन से जुडी जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें: OMG : इतनी ऊंची साइकिल की Limca Book of Record में दर्ज हो गया नाम, यहां देखें वीडियो

TVS जुपिटर का इंजन –  TVS स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 4 स्ट्रोक वाला सीवीटीआई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित 109 cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो की सिंगल सिलेंडर इंजन है. ये इंजन  7.47 bhp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं. वहीं इस स्कूटर के रियर टायर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है जो कि सिंक्रोनाइज़्ड ब्रैकिंग सिस्टम से लैस है. इस स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 6 लीटर कि क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि TVS का ये स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर कि माइलेज देता है.यह भी पढ़ें: 10 मिनट में चार्ज होगी ये Electric Car, जल्द बाजार में धूम माचाएगी, जानें सबकुछ

वेबसाइट पर दी गई है ये जानकारी – बाइक्स 24 की वेबसाइट पर इस स्कूटर कि जानकारी दी गयी है जिसमे लिस्ट किया गया है कि ये स्कूटर 2014 मॉडल का है. ये स्कूटर सिंगल ओनर का है जो अभी तक 62,000 किलोमीटर तक चल चूका है. ये स्कूटर दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है. बाइक्स 24 कंपनी इस स्कूटर के इंजन और बॉडी पार्ट्स पर 12 महीने कि वारंटी दे रही है. बाइक्स 24 इस स्कूटर पर 7 दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है. 7 दिन चलाने के बाद भी अगर आपको ये स्कूटर पसंद न आये तो कंपनी आपके पैसे वापस कर देगी.









Source link