सोशल डिस्टेंस ऐलान बना विवाद की जड़: सोशल डिस्टेंस के पालन और मास्क की अनिवार्यता को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में बंटी सब्जी मंडी

सोशल डिस्टेंस ऐलान बना विवाद की जड़: सोशल डिस्टेंस के पालन और मास्क की अनिवार्यता को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में बंटी सब्जी मंडी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Controversy Over The Adherence To Social Distance And The Imperative Of Masks, A Vegetable Market Divided Into Two Groups

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के बाशिंदों को सब्जी, फल आदि मुहैया कराने वजूद में आई अस्थाई सब्जी मंडी में विवादों के साए लहराने लगे हैं।

लॉक डाउन के हालात और कर्फ्यू के साए में लहरा रही राजधानी भोपाल के बाशिंदों को सब्जी, फल आदि मुहैया कराने वजूद में आई अस्थाई सब्जी मंडी में विवादों के साए लहराने लगे हैं। आधी रात से सजने वाली इस मंडी में लाइट की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंस के पालन और मास्क की अनिवार्यता को लेकर किए जाने वाले इंतजाम को लेकर एक पक्ष को आपत्ति होने लगी है। रविवार रात यहां जमकर हुए हंगामे को ईंट खेड़ी टीआई ने बमुश्किल सम्हाला है। अगली बार लगने वाली मंडी के दिन से पहले इस बात की कोशिश शुरू कर दी गई है कि दोबारा ऐसे हालात न बनें।

लॉक डाउन की शुरुआत से ही करोंद मंडी से सब्जी की नीलामी पर पाबंदी लगा दी गई है। शहर की जरूरत को पूरा करने के लिए फिलहाल ईंट खेड़ी पर अस्थाई सब्जी मंडी बना दी गई है। देर रात से शुरू होने वाली यहां की गतिविधियों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां और फल पहुंचते हैं। यहां होने वाली नीलामी के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सब्जियों की सप्लाई की जा रही है।

सोशल डिस्टेंस पर उठे सवाल
आधी रात से शुरू होकर अल सुबह तक सजने वाली इस मंडी में भीड़ के हालात बन रहे हैं। बिना मास्क घूमते कारोबारी और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ने की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही हैं। यहां सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी और Covid गाइडलाइन के पालन की अनदेखी को लेकर किसी बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जाने लगा है।

हुई कोशिश, विवाद हो गया
सोशल डिस्टेंस के पालन और गाइड लाइन की सख्ती की हिदायत देने इस अस्थाई सब्जी मंडी में रविवार को एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। लाउड स्पीकर से गाइडलाइन पालन की उद्घोषणा यहां से की जा रही है। इस व्यवस्था को साकार करने वालों ने पूरे मंडी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था भी की है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

व्यवस्थापकों ने इसके लिए हर व्यापारी से २० रुपए वसूलने का ऐलान किया था। जिसको लेकर एक पक्ष ने आपत्ति उठाते हुए इसमें शामिल होने से इंकार कर दिया। मामला ईंट खेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह की जानकारी में पहुंचा तो उन्होंने दोनों पक्षों को साथ बैठाकर समझाइश दी और स्थिति को अनियंत्रित होने से रोका।

करण सिंह ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है। सोमवार रात को मंडी की छुट्टी रखी गई है। मंगलवार से यहां Covid गाइडलाइन के साथ काम शुरू हो जाएगा। मंडी व्यापारी इरशाद राईन ने कहा कि खुद की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। सब्जी व्यापारी संतोष वर्मा ने कहा कि व्यवस्था को बेहतर बनाकर काम संचालित किया जाएगा, ताकि शहर को जरूरत की सब्जी और फल मिलते रहें।

खबरें और भी हैं…



Source link