हेलिकॉप्टर से पहुंचाई रेमडेसिविर की दूसरी खेप: रतलाम हेलीपैड पर 10 बॉक्स में 480 इंजेक्शन एडीएम को किए सुपुर्द

हेलिकॉप्टर से पहुंचाई रेमडेसिविर की दूसरी खेप: रतलाम हेलीपैड पर 10 बॉक्स में 480 इंजेक्शन एडीएम को किए सुपुर्द



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Another Consignment Of Helicopter To Ratlam Medical College, 480 Remedesivir Injections, Medical College Officials Including ADM Arrived At Helipad And Received 10 Boxes Of Injections.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 घंटे पहले

इंजेक्शन के बॉक्स लेने पहुंचे अधिकारी।

रतलाम में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद रेमडेसिविर इंजेक्शन की दूसरी खेप लेकर एक बार फिर सरकार का हेलिकॉप्टर रतलाम पहुंचा। रेमडेसिविर के 10 बॉक्स पहुंचाए गए हैं। एडीएम जमुना भिड़े और एडिशनल एसपी के साथ मेडिकल कॉलेज के अधिकारी बॉक्स रिसीव करने बंजली हवाई पट्टी पहुंचे। दूसरी खेप में 480 इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है, रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 से अधिक हो गई है। ऐसे में क्रिटिकल मरीजों के उपचार के लिए इंजेक्शन की आवश्यकता पढ़ रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलिकॉप्टर के माध्यम से इंजेक्शन की सप्लाई प्रदेश में करने के निर्देश दिए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link