3 साल पुराने विवाद का बदला अब: मारपीट का बदला लेने युवक के घर पहुंचे बदमाश, घर पर पथराव करने के बाद बाहर खड़ी बाइक पर लिक्विड डाल कर दिया आग के हवाले

3 साल पुराने विवाद का बदला अब: मारपीट का बदला लेने युवक के घर पहुंचे बदमाश, घर पर पथराव करने के बाद बाहर खड़ी बाइक पर लिक्विड डाल कर दिया आग के हवाले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जब तक बाइक को बुझाया गया, पूरी बाइक जलकर राख हो गई थी।

एमआईजी थाना क्षेत्र में रात में दो युवकों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। तीन साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने बदमाश युवक के घर पहुंचे और पथराव किया। इसके बाद बाहर खड़ी बाइक पर लिक्विड डाला और उसे आग के हवाले कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

एमआईजी थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी 24 वर्षीय दीपक पिता ओमप्रकाश वर्मा किराए से एलआईजी क्षेत्र के जगजीवन राम नगर में रहता है। रात में वह थाने पहुंचा था। उसने बताया कि रवि और पवन निवासी जगजीवन राम नगर और अंजनी नगर आए और उन्होंने उसके घर पर पथराव किया। पथराव में उसकी खिड़की के कांच टूट गए। इतना ही नहीं उन्होंने जाते-जाते घर के बाहर खड़ी मेरी पल्सर बाइक (MP09 QX07310) को आग के हवाले कर दिया।

उसने बताया कि तीन साल पहले दोनों आरोपियों के साथ उसका विवाद हुआ था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। जिसकी शिकायत भी थाने में की गई थी। पास से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। जिसमें नजर आ रहा है कि दो लोग आते हैं और गाड़ी के ऊपर कोई लिक्विड डालकर आग लगा देते हैं। देखते ही देखते बाइक धू-धूकर जलने लगती है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रवि और पवन अभी फरार हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link