789 कोरोना के नए संक्रमित मिले: 20 दिनों में जिले में 10 हजार के लगभग मिले नए संक्रमित, अब तक का टूटा रिकॉर्ड, सरकारी आंकड़ों में सबसे अधिक 9 की हुई मौत

789 कोरोना के नए संक्रमित मिले: 20 दिनों में जिले में 10 हजार के लगभग मिले नए संक्रमित, अब तक का टूटा रिकॉर्ड, सरकारी आंकड़ों में सबसे अधिक 9 की हुई मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Nearly 10,000 New Infected In The District In 20 Days, Broken Record So Far, Highest 9 Deaths In Government Statistics

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्टोरिया जिला अस्पताल में इलाजरत कोविड संक्रमित।

जिले में कोरोना का संक्रमण सबसे भयावह स्थित में पहुंच गया है। मंगलवार 20 अप्रैल को भी 789 नए संक्रमित सामने आए। अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार 71 हो चुकी है। दस हजार नए संक्रमित पिछले 20 दिनों में सामने आए। वहीं प्रशासन के आंकड़ों में मंगलवार को सबसे अधिक 9 मौतें दिखाई गई हैं। इस तरह इस महीने अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि शहर के अस्पतालों में 20 दिनों में 700 से अधिक की मौतें हुई हैं। इसमें आसपास के जिले के मरीज भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 20 दिनों में कुल आंकड़ा 19 हजार से 29 हजार पहुंच गया। इस दौरान कुल 9896 लोग संक्रमित हुए। जबकि 5757 लोग कोरोना से ठीक हुए। यही संख्या सितंबर 2020 में संक्रमितों की थी। मंगलवार को 437 लोग डिस्चार्ज हुए। अब जिले में कोरोना के एक्टिव केस 6163 हो चुके हैं। जबकि प्रशासन ने शहर में अब तक कोविड केयर सेंटर बनाने के बाद भी महज तीन हजार ही बेड का इंतजाम कर पाई है। जिले में 1746 लोग सस्पेक्टेड हैं।

आंकड़ों से समझें, कैसे 20 दिन में स्थित हो गई बद से बदतर
श्रेणी 31 मार्च 20 अप्रैल कुल अंतर
कुल संक्रमित 19175 29071 9896
स्वस्थ हुए 17625 23382 5757
जान गंवाने वाले 267 347 80
एक्टिव केस 1283 6163 4880
रिकवरी रेट 91.91% 80.70% 11.21%
कंटेनमेंट जोन 00 34 34

बेड की मारामारी का बड़ा कारण, संक्रमण की रफ्तार
जिले में संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ा है। अप्रैल के शुरूआत में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं बना था। अब 34 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। इसमें एक ही परिवार के ज्यादातर लोग संक्रमित हैं। वहीं इस बार के संक्रमण में बड़ी संख्या युवक व बच्चों की भी है। इसमें जान गंवाने वाले भी युवक शामिल हैं। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कोरोना की रिकवरी रेट लगातार घटती जा रही है। 20 दिनों में यह 91.91 प्रतिशत से 80.70 पर आ गया। इस दौरान इसमें 11.21 प्रतिशत की गिरावट आई है।

खबरें और भी हैं…



Source link