पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने शव वाहनों के साथ इस तरह खिंचवाए फोटो.
Madhya Pradesh news: भोपाल के पूर्व महापौर ने कोरोना में की अजीबो-गरीब हरकत. उन्होंने शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाए. इस पर कांग्रेस ने उनको घेर लिया है.
शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा विवादों में घिर गए हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने उन्हें जमकर लताड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इसे लेकर ट्वीट किया- ‘शर्म करो बेशर्मों…? इंदौर में ऑक्सीजन के टैंकर को घंटो रोककर भाजपा नेताओं ने ख़ूब फ़ोटो बाज़ी की और अब भोपाल में भाजपा के पूर्व महापौर आलोक शर्मा शव वाहनों के साथ फ़ोटो बाज़ी करते हुए ? इंदौर में बन रहे कोविड केयर सेंटर पर भाजपा नेताओं का दौरा ? आपदा में भी अवसर-फ़ोटो बाज़ी ? सलूजा ने बाकायदा इसका वीडियो भी जारी किया.
6 अस्पतालों को सौंपे 6 शव वाहन
बता दें, आलोक शर्मा ने सोमवार को भोपाल के 6 अस्पतालों को 6 शव वाहन सौंपे. सभी वाहनों को एक के पीछे एक करके खड़ा किया गया. इसके बाद पूर्व महापौर उसके आगे खड़े हो गए फोटो सैशन कराया. उनके साथ कई सीनियर डॉक्टर्स और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.मैं बहुत दुखी हूं, गलत तरीके से पेश किया जा रहा मामला- आलोक शर्मा
अजीब बात ये भी है कि शव वाहन के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर बुलाया गया. उसे बाकायदा पीपीई किट पहनने को कहा गया और फिर उसे महापौर के साथ खड़ा किया गया. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया.
इतना ही नहीं कांग्रेस ने यहां तक कि कहा कि आलोक शर्मा की वजह से एक जरूरतमंद को शव वाहन के लिए इंतजार करना पड़ा. इस बारे में जब आलोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. मैं बहुत दुखी हूं.