- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- CSK Vs RR IPL 2021 Post Match Analysis; MS Dhoni Suresh Raina Sanju Samsan Jos Buttler | Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals Match Analysis
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने IPL 2021 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से हरा दिया। CSK सीजन में दूसरी जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पहुंच गई। मैच में सबसे अहम रोल अदा किया ड्यू फैक्टर ने। दूसरी पारी में ओंस की वजह से ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे चेज करना आसान हो सके। लेकिन मुंबई में मैच के दौरान ओस नहीं पड़ी और मोइन अली और रविंद्र जडेजा ने राजस्थान की आधी टीम पवेनियन लौटा दी। इसमें भी जोस बटलर (49) का विकेट टर्निंग पॉइंट रहा। जडेजा की बॉल पर उनके बोल्ड होते ही चेन्नई मैच पर हावी हो गई। चलिए जानते हैं, उन सभी फैक्टर्स के बारे में, जिनकी बदौलत CSK ने राजस्थान पर जीत दर्ज की।

1. चेन्नई के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवर
चेन्नई के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। लगातार विकेट गिरने के बावजूद भी उन्होंने रन रेट को नीचे नहीं आने दिया। फाफ डुप्लेसिस (33), मोइन अली (26), सुरेश रैना (18), अंबाती रायडू (27), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (18) और सैम करन (13) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत टीम ने पूरी पारी के दौरान अच्छा रन रेट मेंटेन रखा।
2. आखिरी 5 ओवर्स में चेन्नई ने 61 रन बनाए
CSK के लिए ड्वेन ब्रावो ने आखिर में 8 बॉल पर 20 रन की नाबाद पारी खेली और चेन्नई को बड़ स्कोर तक पहुंचाया। CSK ने आखिरी 5 ओवर में 61 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी गंवाए, लेकिन तब तक चेन्नई 188 के स्कोर तक पहुंच गई थी।
3. उनादकट-पराग की लचर गेंदबाजी
राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट काफी महंगे साबित हुए। उनादकट ने 4 ओवर में 40 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं, रियान पराग ने अपने एक ही ओवर में 16 रन लुटाए। इनके अलावा चेतन सकारिया के 3 विकेट और क्रिस मॉरिस के 2 विकेट ने चेन्नई को 200 रन से पहले ही रोक दिया।

4. सैमसन का लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप शो
राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम करन ने राजस्थान को 2 झटके दिए। उन्होंने पहले मनन वोहरा को आउट किया। वोहरा 11 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सीजन में शतक लगा चुके सैमसन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और करन की बॉल पर ड्वेन ब्रावो को हाथों कैच दे बैठे। सैमसन 5 बॉल पर 1 रन ही बना सके।
5. 8 रन पर 5 विकेट गंवाकर राजस्थान हारा
चेन्नई के ऑलराउंडर्स मोइन और जडेजा ने 4 ओवर के अंदर मैच पलट कर रख दिया। इन दोनों ने 12 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने 12वें ओवर में जोस बटलर और शिवम दुबे को आउट किया। इसके बाद मोइन ने 13वें ओवर में डेविड मिलर और 15वें ओवर में रियान पराग और क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेजा। इस दौरान राजस्थान सिर्फ 8 रन ही बना सकी। जडेजा ने 2 विकेट के साथ 4 शानदार कैच भी लपके। उन्होंने मनन वोहरा, रियान, मॉरिस और उनादकट का कैच लिया।