IPL 2021: अनुष्का शर्मा को बांहों में लिए विराट कोहली ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर

IPL 2021: अनुष्का शर्मा को बांहों में लिए विराट कोहली ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर


IPL 2021: विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का के साथ नई तस्वीर (Virat Kohli/Instagram)

IPL 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की इस नई रोमांटिक तस्वीर को फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengrs Bangalore) ने अबतक तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है. आईपीएल के 14वें सीजन में टीम की इस शानदार शुरुआत से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बेहद खुश हैं. आईपीएल के इस सफर में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) भी उनके साथ हैं. विराट कोहली ने हाल ही में अगले मैच के लिए मुंबई पहुंचने के बाद अनुष्का शर्मा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस नई रोमांटिक तस्वीर को फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 14वें सीजन में अपने तीन शुरुआती मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले. अब टीम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ मैच खेलने हैं. इसके लिए टीम और उनका परिवार चेन्नई से अब मुंबई आ गया है. हाल ही में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

IPL 2021: राहुल चाहर ने अपनी हेयर स्‍टाइलिस्‍ट से फैंस को मिलवाया, काफी कम उम्र में चुन लिया था हमसफर
IPL 2021: …तो इसलिए धोनी को कहते हैं कप्तानों का कप्तान, एक सलाह से पलट गया पूरा मैच

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ही अपनी बेटी वामिका की तस्वीर बहुत कम शेयर करते हैं. वामिका की अबतक जितनी भी तस्वीर सामने आई हैं, उनमें से किसी में भी बच्ची का चेहरा नजर नहीं आया है. बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने पैपराजी से अपील की थी कि वह उनकी बेटी की तस्वीरें ना खींचे. वक्त आने पर वह अपनी बेटी को खुद सामने लेकर आएंगे.

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी हाल ही में पिछले साल की कुछ खूबसूरत यादों का एक छोटा सा वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया था. इस वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा डॉग्स के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे.

गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021 में अबतक अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है. इसी के साथ आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स को अपना अगला मुकाबला गुरुवार यानी 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.









Source link