चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक सलाह के बाद रविंद्र जडेजा ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए. (PIC:PTI)
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है. इसका नमूना उन्होंने सोमवार को राजस्थान रॉय़ल्स के खिलाफ मैच में दिखाया. उनकी एक सलाह पर स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपने ओवर में जोस बटलर (Jos Butler) और शिवम दुबे(Shivam Dube) दोनों के विकेट हासिल कर मैच में सीएसके की पकड़ मजबूत बनाई. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी धोनी की कप्तानी की तारीफ की.
धोनी की भविष्यवाणी मैच में सटीक साबित हुई
सीएसके ने सोमवार को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 189 रन का लक्ष्य दिया था. एक वक्त राजस्थान की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी. जोस बटलर (49) और शिवम दुबे (17) के बीच 45 रनों की साझेदारी ने सीएसके की परेशानी बढ़ा दी थी. इसके बाद मैच पलटा. रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर ने लंबा छक्का मारा. गेंद स्टैंड में गई तो उसे बदलना पड़ा. ओस से गीली गेंद की जगह सीएसके को सूखी बॉल मिली.
गावस्कर भी धोनी की कप्तानी के मुरीद हुएइसके बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से जडेजा से कहा कि बॉल सूखा है, जरूर घूमेगा. उसके बाद कहानी बदल गई. जडेजा ने जैसे ही 12वें ओवर की पहली गेंद फेंकी. कॉमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गजों को भी ये समझ आ गया कि आखिर क्यों धोनी को सबसे समझदार खिलाड़ी माना जाता है. जडेजा की ये गेंद लेग स्टम्प पर पड़ी और बटलर के बल्ले को पार करते हुए सीधे उनके स्टम्प ले उड़ी. गावस्कर स्टंप्स के पीछे से धोनी की इस प्रतिभा के कायल हो गए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा ने शिवम दुबे(17) को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
IPL 2021 Points Table: टॉप पर RCB, दूसरे नंबर पर पहुंची CSK, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल
‘धोनी ने राजस्थान के खिलाफ जबरदस्त फील्डिंग सजाई थी’
गावस्कर ने कहा कि उन्होंने (धोनी) जो गेंदबाजी में बदलाव किए, वो शानदार था. जोस बटलर के छक्का मारने के बाद गेंद को बदला गया और एक सूखी गेंद आई. धोनी ने तभी जडेजा को कहा कि अगली गेंद टर्न लेगी और हुआ भी ठीक ऐसा ही. जोस बटलर आउट हुए और फिर धोनी ने मोईन अली को गेंद दी और उन्होंने भी दो विकेट लेकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. गावस्कर धोनी की फील्डिंग सेटिंग से भी काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा कि धोनी ने सही जगह पर सही फील्डर लगाए थे. मैच में जडेजा द्वारा पकड़े गए चार कैच से इसे समझा जा सकता है.
IPL 2021: विराट कोहली बेटी वामिका और अनुष्का के साथ एयरपोर्ट पर आए नजर
प्रज्ञान ओझा भी हुए धोनी की कप्तानी के मुरीद
गावस्कर की तरह ही प्रज्ञान ओझा ने भी धोनी की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैच में धोनी की एक सलाह के कारण जडेजा ने बटलर का विकेट झटका और इसके बाद मैच पर सीएसके की पकड़ पूरी तरह मजबूत हो गई. इसमें मोईन अली का रोल भी अहम रहा. सूखी गेंद का असर नजर आते ही धोनी ने जडेजा के बाद मोईन को गेंद थमाई और उन्होंने पहले डेविड मिलर और फिर रियान पराग का विकेट लेकर सीएसके की जीत तय कर दी.