Postponed NMMSS Exam 2021: राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित.
NMMSS Exam 2021: कोरोना के कारण राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए जल्द ही नई तारीख का एलान किया जाएगा.
बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब 15 मई 2021 तक अधिकारिक वेबसाइट एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी. इस परीक्षा के लिए जल्द ही नई तारीखों का एलान किया जाएगा.
यह परीक्षा भी की गई स्थगितवहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कर्मचारी चयन आयोग ने भी एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा स्थगित को स्थगित कर दिया है. एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए जल्द ही नई तिथियों की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें –
MP Board Exam 2021: कब होगी एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं, फैसला जल्द
SSC CHSL 2021 : कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल टीयर-1 की परीक्षा स्थगित, जानें डिटेल
कई राज्यों में स्थगित की जा चुकी हैं बोर्ड परीक्षाएं
एमपी, यूपी,पंजाब महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. वहीं कई विश्वविद्यालयों में भी परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही कई राज्यों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय किया गया है.
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/