PHOTOS : पिंजरा खुलते ही तेंदुए ने लगायी छलांग और जंगल में हुआ नौ-दो-ग्यारह

PHOTOS : पिंजरा खुलते ही तेंदुए ने लगायी छलांग और जंगल में हुआ नौ-दो-ग्यारह


वन विहार की टीम  बीते 1 साल में दो बाघ, दो तेंदुए और एक भालू को इलाज के बाद खुले जंगलों में छोड़ चुकी है. यह अच्छी खबर है कि भोपाल वन विहार में घायल वन्य प्राणियों को रेस्क्यू कर बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है. उसके बाद उनके स्वस्थ होने पर उन्हें खुले जंगल में उनके प्राकृतिक रेवास में छोड़ दिया जाता है.



Source link