TOP 10 Sports News: बतौर कप्तान धोनी के 200वें मैच में सीएसके को मिली जीत, फुटबॉल की नई लीग पर विवाद

TOP 10 Sports News: बतौर कप्तान धोनी के 200वें मैच में सीएसके को मिली जीत, फुटबॉल की नई लीग पर विवाद


TOP 10 Sports News: 19 अप्रैल की टॉप-10 खबरें.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 में रफ्तार पकड़ ली है. टीम ने एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया. यह टीम की 3 मैचों में दूसरी जीत है. इस बीच यूरोपियन फुटबॉल लीग को लेकर कई बड़े क्लब आमने-सामने आ गए हैं.

नई दिल्ली. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2021 में दूसरी जीत मिली. टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. विजेता टीम की ओर से ऑफ स्पिनर मोइन अली ने तीन जबकि रवींद्र जडेजा और सैम करेन ने दो-दो विकेट झटके. इस बीच दुनिया के 12 बड़े क्लब नई फुटबॉल लीग अगस्त से शुरू करने जा रहे हैं. इसे लेकर कई क्लब एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. 19 अप्रैल की TOP 10 Sports News इस तरह हैं:

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 में जीत की राह पकड़ ली है. एमएस धोनी की चेन्नई एक्सप्रेस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया. जीत के साथ ही सीएसके की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के अब 3 मैच में 2 जीत से 4 अंक हैं. उसका रनरेट सभी टीमों से ज्यादा है. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने तीनों मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है.

एमएस धोनी ने एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है. सोमवार को आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ बतौर कप्तान धोनी का यह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 200वां मैच था. अब तक कोई खिलाड़ी टी20 में ऐसा नहीं कर सका है. धोनी ने 19 अप्रैल 2008 को पहली बार आईपीएल के एक मैच में टीम के लिए कप्तानी की थी. 19 अप्रैल को ही 200 मैच भी पूरा किया.

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के बाद श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेतिगे पर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 8 साल के लिए बैन लगा दिया है. आईसीसी के एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया है. लोकुहेतिगे को अस्थायी तौर पर 3 अप्रैल 2019 को सस्पेंड किया गया था. उन पर लगा 8 साल का बैन इसी अवधि से माना जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दबदबा रहा. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्दने ने कहा कि यहां की पिच पर खेलना असंभव नहीं है लेकिन यह धीमी है.

यूरोप के 12 फुटबॉल क्लब यूरोपियन सुपर लीग शुरू करने जा रहे हैं. इसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा छह क्लब शामिल हैं. दुनिया के दो सबसे अमीर क्लब स्पेन के बार्सिलोना और रियल मैड्रिड ने भी इसके लिए हामी भर दी है. बड़े क्लब के इस फैसले ने वर्ल्ड फुटबॉल को बड़ा झटका दिया है. फुटबॉल की वर्ल्ड संस्था फीफा ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे इस तरह के किसी भी टूर्नामेंट को मान्यता नहीं देंगे. इतना ही नहीं इसमें खेलने वाले खिलाड़ियाें को वर्ल्ड कप खेलने से भी रोका जा सकता है.

भारत के युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 67 किग्रा स्पर्धा में तीन असफल प्रयास करने के कारण आठवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा. युवा वर्ग का विश्व और एशियाई रिकाॅर्ड अपने नाम करने वाले 18 साल के इस खिलाड़ी ने ओलंपिक क्वालीफायर स्पर्धा के स्नैच में 139 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 163 किग्रा भार के साथ कुल 302 किग्रा का वजन उठाया.

धाविका हिमा दास को उम्मीद है कि अगले महीने पोलैंड में होने वाली विश्व एथलेटिक्स रिले में चार गुणा 100 मीटर में भारतीय महिला रिले टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हिमा भी भारत की चार गुणा 100 मीटर रिले महिला टीम में शामिल हैं. एक और दो मई को सेलिसिया के चोरजोव में आयोजित होने वाले विश्व रिले में शीर्ष आठ में रहने वाली टीमें ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी.

देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया. यह तोक्यो ओलंपिक के लिए अंतिम तीन क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों में से एक है. दिल्ली में इस 400,000 डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना 11 से 16 मई तक आयोजित किया जाना था.

भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस कारण वे पीजीए टूर पर कम से कम दो टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. लाहिड़ी को शनिवार को उनके परीक्षण की रिपोर्ट मिली थी और वह तभी से क्वारंटाइन में हैं. लगातार दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने की दावेदारी पेश कर रहे 33 साल के लाहिड़ी ने वालेरो टेक्सास ओपन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.

श्रीलंका के महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन को सोमवार को अस्पताल में ‘कोरोनरी एंजियोप्लास्टी’ के बाद छुट्टी दे दी गई. ‘एंजियोप्लास्टी’ चिकित्सा प्रक्रिया संकीर्ण या बाधित हृदय धमनियों को सामान्य करने के लिए की जाती है. 49 साल के मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूद सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं. वे रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे.









Source link