Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- होशंगाबाद के 15, इटारसी के 12 और पिपरिया के 8 लोग हुए डिस्चार्ज, घर जाने की छलकी खुशी
कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार काे 89 लाेग काेराेना से स्वस्थ हाेकर घर लाैटे। आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। होशंगाबाद 15, इटारसी 12, चिरायु 2, नर्मदा अस्पताल 1, न्यू पांडे अस्पताल 1, बंसल अस्पताल भोपाल से 2, मल्टीस्पेशलिटी भोपाल 1 और होम आइसोलेशन बनखेड़ी 4, पिपरिया 8, सिवनीमालवा 6, डोलरिया 2, सोहागपुर 8, केसला 5, होशंगाबाद 14, इटारसी से 8 लाेग ठीक हुए।
डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई। पिपरिया के ओमप्रकाश राय मंगलवार काे ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से काेराेना काे हराकर डिस्चार्ज हुए। ज्ञानोदय कोविड वार्ड से डिस्चार्ज होते ही गौरव (11) दिव्यांश (6), दक्ष (2) अंशु तिवारी (26) रश्मि तिवारी (26) की खुशी छलक उठी।
190 नए संक्रमित मिले
मंगलवार कोरोना पॉजिटिव 190 केस मिले हैं। जिनमें होशंगाबाद में 38, इटारसी में 33, सिवनीमालवा में 36, सोहागपुर में 18, पिपरिया में 22, बनखेड़ी में 14, डोलरिया में 4, केसला में 13 और बाबई में 12 लाेग संक्रमित हैं।
हाेशंगाबाद में 11, इटारसी में 6 लाेगाें की काेराेना से माैत
मंगलवार काे काेराेना से हाेशंगाबाद में 11 लाेगाें की माैत हुई है। सूत्राें की मानें ताे नर्मदा अस्पताल में 3, पांडे अस्पताल में 1, मालवी हाॅस्पिटल में 1, जिला अस्पताल में 6 लाेगाें की माैत काेराेना से हुई है। इटारसी शांतिधाम में मंगलवार की शाम तक 16 अंतिम संस्कार किए गए। इनमें 6 मृतक ऐसे थे जिनकी मृत्यु कोरोना के संदिग्ध लक्षणों से हुई। शांतिधाम में शेड के प्लेटफाॅर्म खाली नहीं होने के कारण खुले आसमान के नीचे चिताएं जलाई जा रही हैं। अब यहां रात में रोशनी के लिए अस्थाई तौर पर लाइट लगाए जा रहे हैं। हर दिन 10 से ज्यादा अंतिम संस्कार हो रहे हैं।