- Hindi News
- Local
- Mp
- Stolen Injection Cost One Lakh 76 Thousand, Case Registered, Ordered CCTV Footage
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
इंदौर के शैल्बी अस्पताल में 139 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन ने फाॅर्मेसी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज करवाई है। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे हिरासत में भी लिया है। गिरोह में शामिल चार अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है।
तुकोगंज थाना टीआई कमलेश शर्मा के मुताबिक अचलपुरा जिला भिंड निवासी अनूप पुत्र जनकसिंह चौहान की शिकायत पर आरोपी भूपेंद्र शैलीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अनूप ने पुलिस को बताया, आरोपी अस्पताल के फाॅर्मेसी विभाग में नौकरी करता है। उसने साथियों के साथ मिलकर 139 इंजेक्शन चोरी कर बाजार में खपा दिए। चोरी इंजेक्शन की कीमत एक लाख 76 हजार 582 रुपए बताई गई है। टीआई के मुताबिक गड़बड़ी में भूपेंद्र के साथ चार अन्य भी शामिल हो सकते हैं, जो फार्मेसी विभाग में ही नौकरी करते हैं। पुलिस वहां से रिकाॅर्ड, फुटेज और ड्यूटी चार्ट मांग कर जांच कर रही है।