कोरोना कर्फ्यू में बजा बैंड: खंडवा में वैवाहिक अनुमतियां निरस्त, कल से शुभ मुहूर्त में होने थे विवाह; एसडीएम बोली: शासन का आदेश, जबकि मंदसौर कलेक्टर को करना पड़ा था संसोधन

कोरोना कर्फ्यू में बजा बैंड: खंडवा में वैवाहिक अनुमतियां निरस्त, कल से शुभ मुहूर्त में होने थे विवाह; एसडीएम बोली: शासन का आदेश, जबकि मंदसौर कलेक्टर को करना पड़ा था संसोधन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Marital Permissions Revoked In Khandwa, Marriages Were To Be Held In Auspicious Time From Yesterday; SDM Bid: Order Of Governance, While Mandsaur Collector Had To Amend

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • – अप्रैल माह के इन 8 दिनों में करीब 250 से ज्यादा शादियां थी, तैयारी कर चुके थे लोग

अप्रैल माह में होने वाले विभिन्न आयोजन व शादी कार्यक्रमों को लेकर बैंड बज चुका हैं। 22 अप्रैल से शुभ मुहूर्त में होने वाले विवाह कार्यक्रम अब नहीं हो सकेंगे। शासन ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन आयोजनों पर रोक लगा दी है। यहां तक की पूर्व में जारी अनुमतियों को भी निरस्त कर दिया गया है। इधर, एसडीएम का कहना है कि उन्होंने शासन के आदेश का पालन किया है। जबकि मंगलवाार को ऐसे ही एक फैसले में मंदसौर कलेक्टर को संसोधन करना पड़ा।

खंडवा एसडीएम ममता खेडृे ने जारी की सूचना

खंडवा एसडीएम ममता खेडृे ने जारी की सूचना

एसडीएम ममता खेड़े के अधोहस्ताक्षर जारी सूचना अनुसार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए किसी प्रकार के आयोजन आगामी आदेश तक नहीं हो सकेंगे। यहां तक की पूर्व में जारी आयोजनों व वैवाहिक अनुमतियों को निरस्त करने का फैसला भी लिया गया हैं। उन्होंने बताया संक्रमण को देखते हुए शासन स्तर से आदेश जारी हुए है, आदेश का पालन कलेक्टर के निर्देशन में स्थानीय स्तर पर किया गया है। इसके बाद शासन स्तर से जो भी आदेश या संशोधित आदेश जारी होंगे, यथासंभव जनहित की दृष्टि से उनका पालन किया जाएगा। एसडीएम खेड़े ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए घरों में रहें, अपनो का ख्याल रखें।

-अप्रैल माह के 8 दिनों में करीब 250 शादियां थी

वैवाहिक कार्य संपन्न कराने वाले पंडित गणेश मार्कण्डेय ने बताया 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 8 दिन तक लग्न मुहूर्त थे। पूरे जिले की बात की जाए तो तकरीबन 250 से ज्यादा शादियां इन 8 दिनों में होना थी। आयोजकों ने टेंट, हलवाई से लेकर पंडित, बैंड-बाजे लेकर बारात के लिए वाहनो की बुकिंग कर रखी थी। हालांकि, संक्रमण को देखते हुए उन्होंने 200 से 300 लोगों का ही रसोई रखी गई थी। अधिकांश कार्यक्रम दिन के समय के थे, बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं हो रहे थे। लोगों का कहना है कि प्रशासन को आदेश में संसोधन करना चाहिए। कम से कम 50 मेहमानों की शर्त अनुसार विवाह कार्यक्रम की अनुमति देना चाहिए। किसान व मजदूरों परिवारों पर यह दोहरी मार होगी।

– मंदसौर कलेक्टर को करना पड़ा था संसोधन

मंगलवार को मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कोरोना कर्फ्यू के संबंध में एक आदेश जारी किया। जिसमें राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि कार्यक्रमों के अलावा विवाह संबंधी अनुमतियां निरस्त कर आयोजनों पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर लोगों ने आपत्ति ली। दो घंटे बाद जाकर मंदसौर कलेक्टर ने संसोधित आदेश जारी किया। विवाह कार्यक्रम में 20 लोगों की शर्त रखी गई।

खबरें और भी हैं…



Source link