- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dewas
- The Woman Hanged Herself After Her Mother in law, Jeth And Husband Died Of Corona; Thunderclap On Family Of Dewas Agarwal Samaj President
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देवासएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना ने देवास अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बालकिसन गर्ग के घर-परिवार में कोहराम मचा दिया। महज एक सप्ताह में ही उनकी पत्नी व दो बेटों की कोरोना से मौत हो गई। यही नहीं, अपनों के जाने का दर्द उनकी छोटी बहू से बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार में अब गर्ग के अलावा उनकी बड़ी बहू और पोते-पोतियां रह गए हैं।
सबसे पहले गर्ग की पत्नी चंद्रकला (75) कोरोना की चपेट में आईं और 14 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। इसके बाद दो दिन के अंतराल से बेटे संजय (51) और फिर स्वप्नेश (48) को भी कोरोना लील गया। छोटी बहू रेखा गर्ग (45) यह वज्रपात सहन नहीं कर सकी। उसने बुधवार को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। महज एक सप्ताह में पूरा परिवार उजड़ गया।
परिवार से जुड़े वरुण अग्रवाल ने बताया कि गर्ग परिवार का किराना का थोक व्यापार है। करीब 20 साल पहले रेखा बहू बनकर आई थी लेकिन सप्ताह भर में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ वह सहन नहीं कर सकी। इस हंसते-खेलते परिवार को कोरोना ने पूरी तरह उजाड़ दिया।