- Hindi News
- Local
- Mp
- Recruitment Of 600 Bedhospitals Ready On 45 Acres Of Radhaswami Satsang Beas,
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर25 मिनट पहले
कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के लिए खंडवा रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास में देश का दूसरा और प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है। परिसर में मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर तैयार हो गया है। गुरुवार सुबह उसका ट्रायल रन किया जाएगा। अगर इसमें कोई खामी नहीं मिलती है, तो शाम से आरआरटी टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा।
यहां तैनात किए जाने वाले मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग भी मंगलवार को पूरी हो गई। गुरुवार को रिसेप्शन से लेकर मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया का परीक्षण किया जाएगा, ताकि खामी ना रहे। अन्यथा एक बार मरीजों को भर्ती करने के बाद फिर उसे दूर करना संभव नहीं होगा।
परिसर में अभी 600 बेड की क्षमता रखी गई है। इतने ही बेड की और व्यवस्था की जा रही है, जिसका काम शुरू हो गया है। शाम को संघ के पदाधिकारियों के अलावा प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा , कलेक्टर मनीष सिंह , निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने दौरा भी किया।
वहीं, राज्य स्तरीय कोविड सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सेंटर को चार ब्लॉक में बांटा गया है। यहां का सेटअप प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय और उनकी टीम ने करवाया।
करीब 100 नर्स, मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया गया है।शहर के चार बड़े अस्पताल बॉम्बे हास्पिटल, अपोलो, मेदांता और चोइथराम अस्पताल द्वारा इन चारों ब्लॉकों की मॉनिटरिंग की जाएगी। हर हाॅस्पिटल को एक-एक ब्लाॅक की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें ए सिम्टोमैटिक यानी कम लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
मनोरंजन के लिए रामायण और आईपीएल का प्रसारण
मरीजों के मनोरंजन के लिए 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इन पर रामायण, महाभारत और आईपीएल जैसे प्रोग्राम का प्रसारण होगा।
2 ऑक्सीजन प्लांट से 850 लीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया, यह सेंटर सर्वसुविधाओं से परिपूर्ण रहेगा। यहां जनभागीदारी से करीब दो करोड़ से अधिक की लागत के दो ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए जा रहे हैं। इनकी क्षमता 850 लीटर प्रति मिनट रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले के निजी चिकित्सालयों में डिमांड व सप्लाई के आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर द्वारा यहां मरीजों के लिए सीएमएचओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोविड केयर सेंटर में स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सीएमएचओ कार्यालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित मालाकार एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल डोंगरे को सौपा गया है।