एक डीलर के साथ स्पॉट हुई जिसमें यह ब्रांड न्यू लाेगाे नजर आया
किआ (Kia) की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 अगस्त में लॉन्च हुई थी. इसमें कंपनी ने 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया था. इसके अलावा कंपनी ने कार में Bose का 7 स्पीस्कर सिस्टम दिया.
नई दिल्ली. किआ माेटर्स (Kia Motors) ने जनवरी 2021 में अपने नए लाेगाे (Logo) काे दुनिया के सामने दिखाया था. अब यह भी तय हाे गया है कि कंपनी ने इस नए लाेगाे का इस्तेमाल भारत में किआ साेनट (Kia Sonat) से करना शुरू कर रही है. कंपनी की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact suv) हाल ही में एक डीलर (Dealer) के साथ स्पॉट हुई, जिसमें यह ब्रांड न्यू लाेगाे (Brand new logo) नजर आया. किआ की तरफ से जनवरी में कहा गया था कि वाे अपने इस नए लाेगाें के साथ कंपनी अपनी महत्वकांक्षा भी सामने रखेगी, जिसमें हम खुद काे भविष्य में माेबेलिटी इंडस्ट्री में लीडरशिप पाेजिशन पर देखते है.
नए लोगो की लॉन्चिंग जनवरी 2021 में कोरिया के इंचियोन के आसमान में रिकॉर्ड–तोड़ चमकदार डिस्प्ले के दौरान की गई थी. इस कार्यक्रम में 303 पाइरोड्रोन्स ने एक लयबद्ध तालमेल वाले कलात्मक डिस्प्ले में सैकड़ों आतिशबाजियां पेश करते हुए किआ की नई शुरुआत को चिंगारी दी और उसका जश्न मनाया था. इस प्रदर्शन ने ‘एक साथ सबसे ज्यादा सबसे मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) द्वारा आतिशबाजी लॉन्च करने‘ का एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था. यहां लोगो के अलावा, किया ने अपने नए ग्लोबल ब्रांड स्लोगन, ‘मूवमेंट दैट इंस्पायर्स‘ का भी खुलासा किया था.
जनवरी में ही बढ़े है काराें के दाम
किआ मोर्ट्स (Kia Mortes) ने Seltos और Sonet कार के मॉडल्स की कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी जनवरी में की है. जिसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की किआ सॉनेट पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये का इजाफा किया है. वहीं 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की थी. दोनों ही कार किआ मोर्ट्स की सबसे पॉप्युलर और एंट्री लेवल कार है. जिन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें – फ्लिपकार्ट की 90 मिनट की डाेरस्टेप डिलीवरी शुरू, इन छह शहराें में मिलेगी सुविधा
Kia Sonet 2019 में हुई थी लॉन्च – किआ की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 2019 अगस्त में लॉन्च हुई थी. जिसमें कंपनी ने 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया था. इसके अलावा कंपनी ने कार में Bose का 7 स्पीस्कर सिस्टम दिया. वहीं किआ ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स स्मार्टवॉच कनेक्टेड कार जैसे शानदार फीचर्स दिए थे.
Kia Sonet का इंजन– किआ माेटर्स ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन में बाजार में पेश किया था. इसके अलावा इस कार के साथ 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है. किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे.