नपा की कार्रवाई बेसअर: नहीं मान रहे सब्जी विक्रेता, देवामाई समाधि, नेहरू पार्क के सामने कब्जा

नपा की कार्रवाई बेसअर: नहीं मान रहे सब्जी विक्रेता, देवामाई समाधि, नेहरू पार्क के सामने कब्जा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सड़कों पर लग रही सब्जी की दुकानें

शहर में मुख्य सड़क किनारे चौक चौराहों पर सब्जी विक्रेताओं का जमावड़ा है। पिछले 1 सप्ताह से नगर प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी समझाइश दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सब्जी के फुटकर विक्रेता सड़क किनारे बैठकर दुकानें लगा रहे हैं। निरंतर कार्रवाई के बाद भी विक्रेता चलित दुकानें नहीं लगा रहे। नेहरू पार्क के सामने एसएनजी स्कूल रोड, सतरास्ता और देवामाई समाधि के सामने कॉलेज रोड पर फुटकर सब्जी दुकानें लग रही हैं। नगरपालिका अतिक्रमण विरोधी दल ने उनकी दुकान हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन नजरें बचाकर फिर से अपनी दुकानें लगाकर बैठ जाते हैं।
मास्क नहीं लगा रहे
सब्जी विक्रेता करोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही नगर प्रशासन की बात मान रहे हैं। कुछ ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने स्थाई रूप से अपने टप जिला उद्योग की दीवार के सहारे रख दिए हैं। यह लोग कार्रवाई के दौरान टपों में अपनी सब्जियां छिपा देते हैं। जैसे ही नगरपालिका का अतिक्रमण विरोधी दल इधर- उधर होता है यह फिर से अपनी दुकानें लगाकर बैठ जाते हैंl सदर बाजार निवासियों का कहना है कि जब तक यह टप स्थाई रूप से नहीं हटाए जाएंगे यह दुकानें लगना बंद नहीं होंगी।
कार्रवाई जारी है
^सब्जी और फल विक्रेताओं के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। लाउडस्पीकर लगाकर वाहन से अनाउंस किया जा रहा है। नहीं मानने पर इन्हें जबरदस्ती हटाया भी जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी यह लोग नजर बचाकर दुकानें लगा रहे हैं। कार्रवाई निरंतर जारी है।
पंकज बरगले, नगरपालिका अतिक्रमण दल प्रभारी

खबरें और भी हैं…



Source link