नर्मदा को छलनी कर रहा सरपंच पति का भाई: लॉकडाउन में घाना घाट से रेत निकाल रहा था, पुलिस को देख हुआ फरार, वाहन जब्त

नर्मदा को छलनी कर रहा सरपंच पति का भाई: लॉकडाउन में घाना घाट से रेत निकाल रहा था, पुलिस को देख हुआ फरार, वाहन जब्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेत लोड मिनी ट्रक जब्त।

लॉकडाउन में भी रेत माफिया सक्रिय हैं। घाना में सरपंच पति राजेश पटेल और उसके भाई धड़ल्ले से रेत खनन में जुटे हैं। तिलवारा पुलिस ने घाना तिराहे पर दबिश देकर रेत से लोड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। मौके से सरपंच पति का भाई भागने में सफल रहा। इस रेत खनन में तिलवारा थाने के ही प्रधान आरक्षक की भूमिका संदिग्ध मिलने पर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत पहुंची है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही प्रधान आरक्षक पर गाज गिर सकती है।

जानकारी के अनुसार घाना में रेत माफियाओं और पुलिस के संरक्षण में अर्से से रेत खनन हो रहा है। यहां सरपंच पति राजेश पटेल, उसके भाई प्रदीप पटेल, रामजी पटेल, संतोष पटेल और अनिकेत उर्फ लल्लू पटेल पर अवैध तरीके से रेत खनन का आरोप स्थानीय ग्रामीण लगाते रहे हैं। इसे लेकर एसपी को ज्ञापन तक सौंप चुके हैं। इसके पूर्व दो बार पुलिस की दबिश भी पड़ चुकी है।
लॉकडाउन में फिर हो गया सक्रिय
पुलिस का सारा जोर लॉकडाउन की पाबंदियों को लागू कराने पर है। ऐसे में पुलिस की व्यस्तता देख रेत माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए। धड़ल्ले से नाव से रेत निकाल कर घाना में डंप किया जाता है। फिर यहां से मिनी ट्रकों में भर कर परिवहन किया जाता है। इसी तरह की सूचना पर तिलवारा पुलिस ने घाना तिराहे पर दबिश दी तो सरपंच पति राजेश पटेल का भाई प्रदीप पटेल मिनी ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मौके से मिनी ट्रक MP 20 GA 6752 को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर प्रदीप पटेल को दबोच लिया। उसके खिलाफ रेत चोरी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पूर्व में हुई कार्रवाई के बाद किया था विवाद
पूर्व में SP सिद्धार्थ बहुगुणा की स्पेशल टीम और माइनिंग विभाग ने घाना घाट से बड़ी मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक, कश्ती समेत वाहन जब्त किए थे। तब सरपंच पति राजेश पटेल मुखबिरी की शक पर अपने भाई प्रदीप पटेल व अन्य के साथ मिलकर गांव के मोहन बर्मन नाम के युवक के साथ मारपीट की थी। इस मामले में मनोज बर्मन ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
प्रधान आरक्षक पर संरक्षण देने का आरोप
तिलवारा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक पर सरपंच पति सहित रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है। इसके पूर्व हर कार्रवाई की सूचना वह सरपंच पति को लीक करता रहा है। यहां तक कि सरपंच पति के साथ उसका उठना-बैठना और प्याले वाली संगत भी है। प्रधान आरक्षक की इन करतूतों की जानकारी एसपी तक भी पहुंची है। जल्द ही उस पर इसकी गाज गिर सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link